ETV Bharat / bharat

यहां 50 साल पुराने पीपल के पेड़ को किया जाएगा शिफ्ट

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:33 PM IST

रामनगर में डीएफओ हिमांशु बागड़ी के निर्देश पर 50 साल पुराने पीपल के पेड़ को काटने की बजाय ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. इस पीपल के पेड़ को ट्रांसप्लांट करवा कर वन विभाग के परिसर में शिफ्ट किया जाएगा.

पेड़ को शिफ्ट करेगा वन प्रभाग
पेड़ को शिफ्ट करेगा वन प्रभाग

रामनगर : वन प्रभाग तराई पश्चिमी एक नई पहल करने जा रहा है. इस पहल के तहत पीपल के पेड़ को नया जीवन मिलेगा. डीएफओ हिमांशु बागड़ी के निर्देश पर 50 साल पुराने पीपल के पेड़ को काटने की बजाय ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. इससे पीपल के पेड़ को एक नया जीवन मिलेगा.

वन प्रभाग तराई पश्चिमी के बाजपुर क्षेत्र में दोराहा रोड पर एक पीपल का पेड़ है, जो सड़क चौड़ीकरण में कटने की कगार पर था. अब उस पेड़ को काटने की बजाय ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

पेड़ काटने की बजाय ट्रांसप्लांट करेगा वन विभाग.

डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने कहा कि वन विभाग के लिए सभी पेड़ काफी महत्वपूर्ण हैं. पीपल के पेड़ के साथ कई धार्मिक भावनाएं जुड़ी होती हैं. इस पीपल के पेड़ को ट्रांसप्लांट करवा कर अन्य वन विभाग के परिसर में शिफ्ट किया जाएगा, जहां पर यह फिर से फल-फूल सके. इसके लिए दिल्ली से एक टीम को बुलाया गया है.

पढ़ें- मिसाल : युवा आईटी इंजीनियर ने शुरू की जैविक खेती, बनीं युवाओं की रोल माॅडल

टीम ने इस पीपल के पेड़ को ट्रांसप्लांट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. कुछ समय बाद जब इसमें जड़ें पुनः आ जाएंगी तो, इसको फिर से खोदकर परिसर में शिफ्ट किया जाएगा, जहां पर ये फिर से बढ़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.