ETV Bharat / bharat

आर्मी जवान बनकर ठगी करता था ऑटो ड्राइवर, 10 महीने में एक करोड़ का ट्रांजेक्शन

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:35 PM IST

एक ऑटो रिक्शा चालक के खाते से 10 महीने में 1 करोड़ से अधिक रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. पढ़िए क्या है पूरा मामला.

auto-driver-
auto-driver-

हल्द्वानी : कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आर्मी का जवान बनकर OLX पर स्कूटी बेच कर ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया था. हल्द्वानी पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि अजमेर का रहने वाला ठग रणजीत पेशे से ऑटो चालक है. ये लोगों से आर्मी जवान बनकर ठगी का काम कर रहा था.

बैंक खातों की हो रही जांच

पुलिस ने जांच में खुलासा किया है कि ठग ऑटो चालक के ICICI बैंक जयपुर के खाते से 10 महीनों के भीतर एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है. ऐसे में पुलिस ने बैंक से जिन खातों में ट्रांजेक्शन हुआ उनकी जांच शुरू कर दी है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि पकड़े गये ठग के पास 3 ऑटो हैं.

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि पकड़ा गया अजमेर निवासी रणजीत ऑटो चलाने के साथ-साथ ठगी का काम भी करता है और इसके कई अन्य साथी भी हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल आरोपी ने अभी तक हल्द्वानी से एक व्यक्ति के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है. लेकिन जांच पड़ताल में पता चला है कि कई राज्यों के लोगों से ऑनलाइन एक करोड़ से ऊपर की ठगी की गई है. मई 2021 में रणजीत के खाते से करीब 30 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. जबकि सितंबर 2020 से मई 2021 तक करीब एक करोड़ के आस-पास का ट्रांजेक्शन हुआ है.

साथियों की भी होगी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आर्मी का जवान बनकर OLX पर ठगी करने वाले अजमेर निवासी एक आरोपी रणजीत को सोमवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे किए हैं. कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि आरोपी के अन्य साथियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पढ़ेंः कभी करते थे चार बच्चों की वकालत, अब बोले 'हम दो, हमारे दो, सबके दो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.