ETV Bharat / bharat

Tourist Bus Overturns In Tamil Nadu : तमिलनाडु में बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत, कई घायल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 10:32 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 10:53 PM IST

तमिलनाडु के तेनकासी जिले से आ रही एक पर्यटक बस के 50 फीट गहरी खाई में गिर जाने से 8 की मौत हो गई. वहीं हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Tourist Bus Overturns In Tamil Nadu)

Tourist Bus Overturns At Tamil Nadu
तमिलनाडु में बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी

देखें वीडियो

नीलगिरी (तमिलनाडु): तमिलनाडु के तेनकासी जिले से आ रही एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि 57 पर्यटक व दो ड्राइवर समेत 59 लोग बस से ऊटी की यात्रा पर गए थे. शनिवार शाम को ऊटी से तेनकासी लौट रही कुन्नूर से मेट्टुमालयम रोड पर ड्राइवर के बस से नियंत्रण खो देने से 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. हादसा शाम करीब 5.15 बजे हुआ.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची रेस्क्यू टीम ने लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया. इसी दौरान नीलगिरी के कलेक्टर के अलावा राजमार्ग विभाग के गश्ती दल और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. हादसे में घायल हुए लोगों को कुन्नूर और मेट्टुपालयम के सरकार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. इसी दौरान हादसे में गंभीर रूप से घायलों में 8 लोगों ने दम तोड़ दिया.

पुलिस विभाग के मुताबिक, हादसे में मरने वालों में नितिन (उम्र 16), बेबीकला (उम्र 36), मुरुगेसन (उम्र 65), मुप्पीदथी (उम्र 67), कौसल्या (उम्र 29) और एक महिला शामिल हैं. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका गहन इलाज चल रहा है. हादसे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही सीएम ने राहत राशि की भी घोषणा की है. हादसे में मृत व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल और उपचाराधीन लोगों को 1 लाख रुपये और घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें - Watch : आंध्र प्रदेश में APSRTC बस गहरी खाई में गिरी, दो यात्रियों की मौत, 20 घायल

Last Updated : Sep 30, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.