ETV Bharat / bharat

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा, 'पूरे देश में रामोजी फिल्म सिटी जैसी फिल्म सिटी बननी चाहिए, पैसे लेकर आइए, पूरी फिल्म ले जाइए'

author img

By

Published : May 23, 2023, 4:47 PM IST

Updated : May 23, 2023, 6:02 PM IST

Tourist destination state should have studios like Ramoji Film City said Tourism Minister G Kishan Reddy
टूरिस्ट डेस्टिनेशन स्टेट रामोजी फिल्म सिटी की तरह स्टूडियो बनने चाहिए: पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर कश्मीर समेत पूरे देश में फिल्म सिटी बनाने का आह्वान किया. जम्मू कश्मीर में जी-20 सम्मेलन के दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.

पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में जी-20 सम्मेलन के दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बड़ी बातें कहीं. पर्यटन मंत्री ने ईटीवी भारत के साथ एक विशेष बातचीत में कहा कि कहा, 'मेरे गृह राज्य तेलंगाना में रामोजी फिल्म सिटी (आरएफसी) है. यह बहुत बड़ा स्टूडियो है. रामोजी राव फिल्म सिटी के चेयरमैन का नारा है कि आप पैसे लेकर आइए या चेक लेकर आइए और यहां से फिल्म तैयार करके ले जाइए, यानी यहां पर आपको सबकुछ मिलेगा, ऐसी ही फिल्म सिटी कश्मीर में भी बननी चाहिए.'

पर्यटन मंत्री ने कहा कि रामोजी राव फिल्म सिटी में सब सुविधाएं हैं, वैसे ही स्टूडियो सभी जगह बननी चाहिए. रामोजी राव फिल्म सिटी यूनिवर्सल लेवल पर है. ऐसे ही स्टूडियो टूरिस्ट डेस्टिनेशन स्टेट में होने चाहिए. इससे आने वाले समय में फिल्म मेकर को सुविधा होगी. लोकल लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही दुनिया के फिल्म जगत में जम्मू कश्मीर के साथ-साथ भारत का नाम रोशन होगा.

उन्होंने कहा, 'मैं आरएफसी की तरह कश्मीर सहित हर पर्यटन स्थल पर इसी तरह की फिल्म सिटी की वकालत करता हूं.' केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आगे कहा, 'पाकिस्तान को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और हमारे काम में दखल नहीं देना चाहिए. भारत में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी कार्य योजनाएं बना रहे हैं. ऐसा करने के लिए सबसे अच्छी जगह श्रीनगर और जम्मू कश्मीर है. सब कुछ सकारात्मक दिशा में जा रहा है. सभी हितधारकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.'

ये भी पढ़ें- IRCTC का गोल्डन ट्रायंगल टूर पैकेज, रामोजी फिल्म सिटी सहित इन जगहों पर जाने का मिलेगा मौका

चीन और पाकिस्तान पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हम अपने क्षेत्र, अपने देश के बारे में सकारात्मक सोच रहे हैं. पाकिस्तान को अपने देश पर ध्यान देना चाहिए. पाकिस्तान की स्थिति शर्मनाक है. हमारे पास अपना व्यवसाय चलाने के लिए राजनेता और अन्य हितधारक हैं. उन्होंने आगे कहा, 'हमें अपना व्यवसाय चलाने के लिए आतंकी संगठनों या किसी से अनुमति की आवश्यकता नहीं है. हमें अपने लोगों और हमारे संविधान का समर्थन प्राप्त है.'

Last Updated :May 23, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.