ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:06 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अनलॉक : कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में गिरावट, जानिए कल से कहां-क्या खुलेगा

कोरोना महामारी से बचाव के कारण लगाए गए लॉकडाउन में अब ढील देने की कवायद शुरू हो गई है. कल यानी सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में लागू की गई पाबंदियों में छूट मिलेगी. जानिए, गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अधीन किस राज्य में किन-किन चीजों में सशर्त ढिलाई दी जाएगी.

2. क्या चीन से हुई कोरोना की उत्पत्ति? जानें क्या कहते है पुणे के ये दो चिकित्सक

पुणे के दो वैज्ञानिकों ने कोरोना की उत्पत्ति चीन से ही होने का संदेह एक रिसर्च के जरिए किया है. उनके अध्ययन के अनुसार 2012 में चीन की कुछ खदानों में काम करने वाले मजदूरों को कोविड सदृश्य बीमारी का संसर्ग हुआ था.

3. 17 सतत विकास लक्ष्यों पर भारत दो पायदान फिसलकर 117 वें रैंक पर पहुंचा : रिपोर्ट

एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015 में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों द्वारा 2030 के एजेंडे के एक हिस्से के रूप में अपनाए गए 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर भारत का रैंक पिछले साल से दो स्थान फिसलकर 117 हो गया है.

4. मुंबई के बांद्रा इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरा, एक की मौत, 4 लोग घायल

मुंबई के बांद्रा इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

5. राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानें क्या कहती है आपकी राशि

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेष से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आने वाला समय ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

6. UP : फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरा जाएगा खाली पद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह की तरफ से आए बयान के बाद उन तमाम कयासों पर विराम लग गया, जिसकी चर्चाएं आज सुबह से हर किसी के जुबान पर थी. फिलहाल बीजेपी की माने तो संकट न तो सरकार (मुख्यमंत्री योगी) पर है न ही प्रदेश बीजेपी संगठन पर.

7. UP : बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी लापता, सुरक्षा पर सवाल

यूपी के बांदा मंडल कारागार (banda mandal jail) से रविवार को एक कैदी के मिसिंग होने की जानकारी प्राप्त हुई है. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. करीब तीन घंटे तक कैदी की तलाश की गई, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है.

8. यास तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए केंद्रीय दल ओडिशा पहुंचा

यास तूफान (Yass cyclone) से हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय दल दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा (Odisha) पहुंचा. इस दल की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री द्वारा शेष सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की जाएगी.

9. फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने की 10 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

बेंगलुरु में तीन बदमाशों ने एक दस साल के बच्चे का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती में 25 लाख रुपये की मांग की. जब बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो तीनों बदमाशों ने बच्चे के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

10. मेहुल चोकसी: वकील के पत्र के आधार पर एंटीगुआ पुलिस ने अपहरण की जांच शुरू की

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मेहुल चोकसी के अपहरण के दावे की जांच एंटीगुआ व बारबुडा पुलिस करेगी. बता दें कि पीएनबी के साथ करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में चोकसी वांछित है तथा भारत सरकार उसे वापस लाने के लिए प्रयासरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.