ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM: देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 12, 2021, 7:01 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना काल में कथित अपराधी को अग्रिम जमानत दी जा सकती है : हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने व्यवस्था दी है कि जेल के भीतर कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कथित अपराधी को एक निश्चित अवधि के लिए अग्रिम जमानत दी जा सकती है. गाजियाबाद के एक व्यक्ति को एक निश्चित अवधि के लिए अग्रिम जमानत देते हुए अदालत ने यह आदेश पारित किया.

2. कोविड से 'ब्रांड मोदी' को लग रहा झटका, जानें क्या है पूरी सच्चाई

नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद यह पहला मौका है जब सीधे उन पर सवाल उठने लगे हैं. यह बात सत्ताधारी पार्टी और सरकार दोनों के लिए चिंताएं बढ़ा रही है. बीजेपी पीएम पर सफाई देने के लिए सोशल मीडिया से लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक पहुंच रही है लेकिन सवाल बार-बार उठ रहे हैं. वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

3. कोरोना का कहर : देश के हर राज्य में लगी पाबंदियां, कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन

देश के कई राज्यों में लगा 'लॉकडाउन', पिछले साल की यादें हुई ताजा. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए देश के करीब-करीब हर राज्य ने लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी हैं. देश में इस वक्त ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां पाबंदी ना लगाई गई हो ऐसे में बीते साल के लॉकडाउन की यादें ताजा हो रही हैं जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था.

4. स्वास्थ्य बजट से 'छल' करती सरकारें, कब तक चलता रहेगा यह 'खेल'

दुनिया के विकसित देश जीडीपी का आठ फीसदी स्वास्थ्य बजट पर खर्च करते हैं, जबकि भारत मात्र 1.4 फीसदी खर्च करता है. इस आधार पर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारा बजटीय आवंटन कितना कम है. सरकार दावा कर रही है कि हमने बजट बढ़ा दिया है. लेकिन इसने यह नहीं बताया कि पीने के पानी, सैनिटेशन और वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उठाए जाने वाले कदमों को भी स्वास्थ्य बजट का ही हिस्सा बता दिया है.

5. महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों के लिए भारत अन्य देशों पर निर्भर: नीति आयोग

वीके सारस्वत ने कहा कि औद्योगिक साझेदारों के साथ एसएंडटी समुदाय को हमारी निर्भरता कम होने के प्रमुख साधन और तरीके खोजने होंगे. देश में वैक्सीन का उत्पादन दूसरे देशों के कच्चे माल पर भी निर्भर है.

6. जानें 12 मई को क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को मनाया जाता है. इस दिन 1820 में फ्लोरेंस नाइटिंगेल - शायद दुनिया की सबसे प्रसिद्ध नर्स - पैदा हुई थीं. फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक अंग्रेजी समाज सुधारक, सांख्यिकीविद और आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक थीं.

7. विवादों में उलझता चुनाव आयोग

हाल ही में चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट और मीडिया को लेकर जिस तरह की बातें की हैं, उससे आयोग के काम करने के तरीके पर सवाल उठने लगे हैं. अब तो लोग ये भी पूछने लगे हैं कि क्या चुनाव करवाने की जिम्मेदारी नौकरशाहों को देना उचित है या नहीं. हालांकि, आपको ये भी याद रखना होगा कि कोई भी सरकार क्यों न हो, हर सरकार अपने पसंदीदा व्यक्ति को चुनाव आयोग भेजती रही है. प्रसार भारती के पूर्व चेयरमैन ए सूर्यप्रकाश का विश्लेषण.

8. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगी चारधाम राजमार्ग परियोजना पर सुनवाई

इस मामले में न्यायालय में पेश हुए और तीन सप्ताह के लिए सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध कर रहे अधिवक्ता ने न्यायालय ने कहा कि यह सीमा पर बनने वाली सड़क का मसला है.

9. जानिए, बिहार की सीमा में किसके इशारे पर फेंका जा रहा गंगा नदी में शव

गंगाघाटों पर लाशों के अंबार मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर दुर्गंध रोकने के लिए ये लाशें गंगा नदी में फेंकी जा रही है. प्रशासन के कहने पर रात के अंधेरे में नदी में लाशें फेंकी जा रही है.

10. तीन राज्यों में पूर्व कांग्रेसियों ने सत्ता संभाली: संजय झा

संजय झा ने कहा कि ये सब हमारी पार्टी के प्रमुख नेता थे, लेकिन आज ये सभी सफल हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें जाने देने की भयानक गलती की. पार्टी ने उनकी बात नहीं सुनी और आज परिणाम सबके सामने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.