ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 4:00 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 4pm national news
top ten 4pm national news

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव, साढ़े 5 लाख से अधिक दीयों से रोशन होगी श्रीराम नगरी

श्रद्धालुओं ने राम जन्मभूमि के गेट पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया, जिसके बाद शोभायात्रा आगे के लिए रवाना हुई. इस जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए जिले में प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त-दुरूस्त दिखी.

2- अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारियां, दीयों से रौशन होगी राम नगरी

राम नगरी अयोध्या में बीते 3 वर्षों से लगातार भगवान राम का राज्याभिषेक और दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है. साल 2020 में इस भव्य आयोजन का चौथा वर्ष है और इस बार 5 लाख 51 हज़ार दीप जलाकर एक बार फिर से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है.

3- जम्मू-कश्मीर : पाक ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, एक जवान शहीद

पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तीन सेक्टरों में गोलीबारी की गई. भारतीय सेना भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

4- दो संस्थानों का हुआ उद्घाटन, पीएम बोले- आरोग्य नीति का प्रमुख हिस्सा है आयुर्वेद

आयुष मंत्रालय 2016 से ही धन्वंतरि जयंती के मौके पर हर साल आयुर्वेद दिवस मनाता आ रहा है. पांचवें आयुर्वेद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो आयुर्वेद संस्थानों- गुजरात के जामनगर स्थित आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) और जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) को राष्ट्र को समर्पित किया.

5- एनडीए तय करेगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री, 15 नवंबर को बैठक : नीतीश

बिहार के कार्यकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के विधायकों की बैठक 15 नवंबर को होगी. उनके अनुसार इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता दल यू से अधिक सीटें मिलीं हैं. हालांकि, भाजपा ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे.

6- दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र सरकार और पंजाब के किसानों की बैठक जारी

दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र सरकार और पंजाब के किसानों की बैठक चल रही है.

7- अमित शाह की फोटो हटाने पर ट्विटर ने दी चौंकाने वाली सफाई

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत अमित शाह की प्रोफाइल फोटो हटाने की बात सामने आई. गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट पर कुछ देर के लिए प्रोफाइल फोटो की जगह 'मीडिया नॉट डिस्प्लेड' लिखा हुआ दिखाई दिया. बाद में ट्विटर ने शाह की फोटो दोबारा लगा दी, लेकिन इस मामले चौंकाने वाली सफाई भी दी. जानें पूरा मामला

8- प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल चुके राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की सहायता

प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल चुके छह राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. केंद्र सरकार की एक उच्च-स्तरीय समिति ने यह राशि जारी की.

9- ओबामा की किताब में राहुल गांधी का जिक्र, लिखा- उनमें योग्यता और जुनून की कमी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र किया है. ओबामा का कहना है कि राहुल में एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं, जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उसमें 'विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता और जुनून की कमी है. पढ़ें पूरी खबर...

10- ट्विटर ने लेह को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया, केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस

सरकार ने लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया है. यह जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों ने दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.