ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:35 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना महामारी: 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4,329 मौत

भारत में कोरोना के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई. 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है. 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है.

2. चक्रवात तौकते: नौसेना ने तूफान में फंसे बार्जP305 पर सवार 146 लोगों को बचाया, अन्य की तलाश जारी

इससे पहले, सोमवार को निर्माण कम्पनी 'एफकान्स' के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बार्ज अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे. इन दो बार्ज पर 410 लोग सवार थे.

3. प्रधानमंत्री आज कोविड मैनेजमेंट पर करेंगे चर्चा, राज्यों-जिलों के अधिकारियों से करेंगे बात

पीएम मोदी आज (मंगलवार) राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ महामारी से निपटने के उनके अनुभव के बारे में बातचीत करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई है. साथ ही कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के लिए मिले सुझावों और सिफारिशों के अलावा अधिकारी कुछ सबसे अच्छी प्रक्रियाओं को भी शेयर करेंगे.

4. विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावों से मेल नहीं खा रहा यूपी सरकार का कोविड टेस्टिंग डेटा

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पांच दिनों तक टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अभियान चलाया था. उसके बाद राज्य सरकार ने जो आंकड़े जारी किए, वे ग्राउंड रिपोर्ट से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते. ईटीवी भारत की टीम ने इसकी पुष्टि करने के लिए कुछ क्षेत्रों का दौरा किया. वहां के ग्रामीणों से बातचीत की. संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी जुटाई.

5. कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि चक्रवात तौकते सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और ऊना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. राज्य के अधिकारियों ने बताया कि तौकते के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और यह तूफान अब कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग ने मध्यरात्रि के बाद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने मध्यरात्रि के बाद ट्वीट किया जिसमें बताया कि ताउते अब काफी गंभीर चक्रवाती तूफान से कमजोर होकर गंभीर चक्रवाती तूफानमें बदल गया है.

6. IMA के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन

कोरोना वायरस का संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है, जिससे हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का भी कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया.

7. नारदा स्टिंग मामला : मदन मित्रा और सोवन चटर्जी अस्पताल में भर्ती

मदन मित्रा और सोवन चटर्जी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हैं. सीबीआई की विशेष अदालत ने नारद स्टिंग मामले में टीएमसी के नेता फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा, पूर्व टीएमसी नेता एवं कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी को जमानत दे दी थी लेकिन कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जल्द ही निचली अदालत के आदेश के अमल पर रोक लगा दी.

8. ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण संग खुले बदरीनाथ के कपाट

बदरीनाथ धाम के कपाट पुष्य नक्षत्र और वृषभ लग्न पर ब्रह्म मुहूर्त में चार बजकर 15 मिनट में खोल दिए गए हैं. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इस मौके पर कुछ गिने-चुने लोगों को ही शामिल होने का मौका मिला.

9. कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,69,223 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,82,92,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

10. बिहार में खड़े-खड़े कबाड़ हो रहे मोबाइल एंबुलेंस, जिम्मेदार कौन?

दरभंगा में लाखों की लागत से खरीदे गए 6 मोबाइल एंबुलेंस खड़े-खड़े सड़ रहे हैं. इन लाइफ सपोर्ट सिस्टम और ऑपरेशन थियेटर से सुसज्जित एंबुलेंस को पूर्व सांसद कीर्ति आजाद की निधि से खरीदा गया था. इनकी इस दुर्दशा के लिए कीर्ति आजाद ने बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया. देखिए ये रिपोर्ट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.