ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:17 AM IST

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लद्दाख गतिरोध पर भारत की चीन को दो टूक- पहले जैसी स्थिति बहाल करे

पूर्वी लद्दाख में विभिन्न पवर्तीय क्षेत्रों में भारतीय थल सेना के कम से कम 50,000 जवान युद्ध की तैयारियों के साथ अभी तैनात हैं. दरअसल, लद्दाख गतिरोध के हल के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता में कोई ठोस नतीजा हाथ नहीं लगा है.

2. ट्रैक्टर परेड को सशर्त अनुमति, गड़बड़ी फैलाने की फिराक में पाकिस्तान : दिल्ली पुलिस

किसानों ने गणतंत्र परेड के लिए अपना रूट दिल्ली पुलिस को लिखित में दे दिया है. पुलिस ने तीन रूटों पर अनुमति प्रदान कर दी है. किसानों के मुताबिक वे चार बॉर्डर से दिल्ली प्रवेश करना चाहते थे.. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीपेंद्र पाठक ने बताया है कि ट्रैक्टर परेड के दौरान भ्रम पैदा करने के लिए पाकिस्तान ने 308 ट्विटर हैंडल तैयार किए हैं.

3. बाबरी मस्जिद नहीं, विवादित ढांचा था, ऐतिहासिक भूल खत्म : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बाबरी विध्वंस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर,1992 को पूरी दुनिया ने देखा, कैसे ऐतिहासिक भूल सुधारी गई. उन्होंने कहा कि देश में बाबर जैसे कई आक्रमणी आए, उन्होंने राम मंदिर को ही नष्ट करने के लिए क्यों चुना, क्योंकि वह जानता था कि राम मंदिर में इस देश की आत्मा बसती है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

4. नेपाल में सियासी उठापटक : ओली को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से हटाया गया

सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाले गुट ने रविवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया.

5. तीन साल बाद राजपथ पर दिखेगा NSG कमांडो का जलवा

2017 के बाद एक बार फिर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के कमांडो राजपथ पर अपना दमखम दिखाएंगे. 26 जनवरी को राजपथ पर डोईवाला में तैयार हुई यूनिफॉर्म पहनकर मार्च करते एनएसजी कमांडो दिखाई देंगे.

6. सृष्टि गोस्वामी बनी उत्तराखंड की एक दिन की सीएम, दिए ये निर्देश

हरिद्वार के बहादुराबाद ब्लॉक के दौलतपुर गांव की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. देश में ऐसा पहली बार हुआ, जब सीएम के रहते हुए कोई और एक दिन के लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बना.

7. अगर 'सीधा संपर्क' नहीं हुआ है तो यह यौन हमला नहीं है : उच्च न्यायालय

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ की न्यायमूर्ति पुष्पा गनेडीवाला ने एक आदेश में कहा कि यौन हमले का कृत्य माने जाने के लिए 'यौन मंशा से त्वचा से त्वचा का संपर्क होना' जरूरी है. उन्होंने अपने फैसले में कहा है कि महज छूना भर यौन हमले की परिभाषा में नहीं आता है.

8. दुनिया की यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच है जयपुर की यह बिटिया

बालिका दिवस के मौके पर 'बेटी बचाओ-बेटी बचाओ' के नारों के इतर एक नन्ही बालिका ऐसी है, जिसने यह साबित किया है कि ईश्वर ने प्रतिभा बांटने में कोई फर्क नहीं किया है. बेटियों को मौका मिले तो वे क्या नहीं कर सकतीं. गौरी माहेश्वरी की तो उम्र ही खिलौनों से खेलने की है. लेकिन अपनी जिद, जुनून और प्रतिभा से वह दुनिया की यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच बन गई है.

9. हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं, 28 रियासतों के राजाओं की चली

हिमाचल प्रदेश का नामकरण सोलन शहर के दरबारी हॉल में हुआ था. सोलन शहर के दरबारी हॉल में 28 रियासतों के राजाओं ने एक साथ अपना शासन छोड़ और एक स्वर में इस खूबसूरत प्रांत का नाम हिमाचल रखने की बात कही थी. बैठक में हिमाचल निर्माता कहे जाने वाले डॉ. यशवंत सिंह परमार भी मौजूद थे. जानिए हिमाचल नामकरण से जुड़ी पूरी कहानी.

10. जम्मू कश्मीर में फुल ड्रेस रिहर्सल, देशभक्ति के नारों के बीच शान से लहराया तिरंगा

जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया गया. परेड में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. देशभक्ति के नारों के बीच तिरंगे के सलामी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.