ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 18, 2021, 9:30 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं...

top 10 news at 9 PM
टॉप 10 न्यूज

  • दो तीन साल में पूरी दुनिया का टीकाकरण नहीं हो सकता : सीरम

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से हैं, इतनी बड़ी आबादी के लिए टीकाकरण अभियान 2-3 महीनों के भीतर पूरा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसमें कई फैक्टर और चुनौतियां शामिल हैं. पूरी दुनिया की आबादी को पूरी तरह से टीका लगवाने में 2-3 साल लगेंगे.

  • कोरोना से जान गंवाने वाले परिवार को मिलेगा 50 हजार रुपये मुआवजा, जानें केजरीवाल की चार बड़ी घोषणा

मंगलवार शाम एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की इस महामारी में आम आदमी को चारों तरफ से मार पड़ रही है. मजबूरी में हमें लॉकडाउन लगाना पड़ा है, जिसके कारण कई लोगों के घरों में खाने की दिक्कत हो रही है, जिनके घर में कोरोना के मरीज हैं, उनके सामने कई तरह की समस्याएं हैं.

  • कैट ने लिखा डॉ हर्षवर्धन को पत्र, दवाईयों की आपूर्ति पर नियंत्रण की मांग

कैट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने ब्लैक फंगस की दवाईयों की कालाबाजारी पर रोकने के लिए दवाईयों की सप्लाई खुद हाथ में लेने की मांग की है.

  • आरामगाहों में रह रहे हैं सरकारी अधिकारी, कोविड-19 के हालात से बेखबर हैं: अदालत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 ने एक भी परिवार को नहीं बख्शा है और तब भी केंद्र सरकार के अधिकारी जमीनी हकीकत से बेखबर अपनी आरामगाहों में रह रहे हैं. अदालत ने कहा कि भारत में स्पूतनिक वी टीके के उत्पादन से देश को टीकों की कमी को दूर करने का एक अवसर मिल रहा है

  • दिल्ली को केंद्र सरकार से मिली 45+ आयु वर्ग के लिये वैक्सीन

दिल्ली में मंगलवार को 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए कोवैक्सीन की 60,240 डोज मिली है. 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए कोवैक्सीन नहीं मिल सकी है, जिसके कारण बुधवार लगातार सातवें दिन इस आयु वर्ग को कोवैक्सीन नहीं लग सकेगी. दिल्ली सरकार ने केंद्र से जल्द वैक्सीन सप्लाई की मांग की है.

  • केरल शपथ ग्रहण समारोह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है जिसमें केरल सरकार को शपथ ग्रहण समारोह रद्द करने या उपस्थित लोगों की संख्या 75 त क सीमित करने का निर्देश देने की अपील की गई है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था कि शपथ ग्रहण में 500 लोग शामिल होंगे.

  • 'फर्जी टूलकिट' के मामले में कांग्रेस ने नड्डा समेत कई नेताओं के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने के लिए 'फर्जी टूलकिट' तैयार करने का आरोप लगाया और सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा तथा कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में 'जालसाजी' की शिकायत दर्ज कराई है.

  • गंगा पर भावुक हुईं उमा, बोलीं- उम्मीद है बचा लेंगे पीएम मोदी

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने गंगा मंत्रालय को लेकर अपने पुराने अनुभव साझा किए हैं. वह 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से सक्रिय राजनीति से दूर रहीं हैं. पीएम मोदी को 'अलौकिक' नेता बताते हुए उमा भारती ने लिखा है कि गंगा मंत्रालय को लेकर उनके पास कार्ययोजना थीं और वह उस पर काम करना चाहती थीं, लेकिन उनका मंत्रालय बदल दिया गया. हालांकि उन्होंने 2024 में चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जताई है.

  • जनता के गुस्से से भयभीत बीजेपी सांसद की पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

कोरोना काल में अस्पतालों में ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं की जरूरत को देखते हुए उदयपुर से सांसद अर्जुन लाल मीणा ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है. सांसद ने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में स्थगित की गई राशि को फिर से शुरू करने का आग्रह किया है.

  • सीबीआई-ईडी ने शिवसेना विधायक के रिसॉर्ट पर की छापेमारी

शिवसेना एमएलए प्रताप सरनाइक के लोनावाला स्थित रिसॉर्ट पर ईडी और सीबीआई ने छापेमारी की है. मनी लॉन्ड्रिंग के संदर्भ में ये कारवाई की है. ऐसी जानकारी सूत्रों से मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.