ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:01 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 AM
top 10 news at 7 AM

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.कोरोना के बढ़ते मामलों पर मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है.बताया जा रहा है कि 17 मार्च को होने वाली बैठक में सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना को फिर बढ़ने से रोकने की रणनीति बनेगी.

2.बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दोषी आरिज खान को फांसी की सजा

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बाटला हाउस मामले पर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इसे 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर' केस माना है.

3.Ind vs Eng: दर्शकों के बगैर ही खेले जाएंगे टी20 सीरीज के बाकी के बचे हुए 3 मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाकी के तीन मुकाबले दर्शकों के बगैर ही खेले जाएंगे. इस सीरीज के सारे मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं. इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच भी खेले गए थे.

4.सेना भर्ती घोटाला : 13 शहरों के 30 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई का कहना है कि इस मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार, सिपाही सहित 17 सैन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन पर सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से अधिकारियों और अन्य रैंकों की भर्ती में रिश्वत और अनियमितताओं से संबंधित आरोप हैं.

5.टीकाकरण अभियान धीमा, पूरी आबादी को कवर करने में वर्षों लग जाएंगे : संसदीय समिति

देश में टीकाकरण कम हो रहे हैं. इस पर गृह मामलों की संसद की स्थायी समिति ने चिंता व्यक्त की है. समिति का कहना है कि यदि इसी गति से टीके लगाए गए, तो पूरी आबादी का टीकाकरण करने में कई वर्ष लग जाएंगे.

6.गुजरात : टी-शर्ट पहनने पर कांग्रेस विधायक को विधानसभा से बाहर निकाला

कांग्रेस विधायक विमल चुड़ासमा एक बार फिर विधानसभा में टी-शर्ट पहनकर पहुंच गए. उचित ड्रेस कोड नहीं पहनने पर उन्हें अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी के आदेश पर सदन से बाहर निकाल दिया गया.

7.तेलंगाना में एक स्कूल में 12 अध्यापक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. तेलंगाना में एक सरकारी स्कूल के 12 टीचर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. स्कूल में 55 लोगों की जांच की गई थी.

8.जोमैटो के डिलिवरी बॉय ने महिला के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

कर्नाटक में जोमैटो के डिलिवरी बॉय के कथित तौर पर मारपीट के मामले में अब डिलिवरी बॉय ने शिकायत दर्ज कराई है. डिलिवरी बॉय ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

9.क्या कम होंगी दिल्ली सरकार की शक्तियां ?

दिल्ली में अधिकारों को लेकर भाजपा और अरविंद केजरीवाल के बीच फिर से विवाद हो गया है. आप का आरोप है कि केंद्र सरकार उनकी शक्तियों में कटौती करने की योजना बना रही है. सोमवार को इस संबंध में लोकसभा में एक बिल पारित किया गया है. क्या है यह पूरा विवाद, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

10.दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा भिलाई का अयांश, इलाज के लिए 22 करोड़ रुपये की जरूरत

छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला ढाई साल का अयांश पिछले कई महीनों से हैदराबाद के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. बिलासपुर की सृष्टि और मुंबई की तीरा कामत की तरह ही अयांश भी स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी (SMA) टाइप-1 नाम की बीमारी से जूझ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.