ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 7:00 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध गैर-जरूरी : श्रीधरन

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले 'मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर प्रख्यात सिविल इंजीनियर ई श्रीधरन भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीधरन ने कहा कि केरल भाजपा में कोई एकता और सामंजस्य नहीं है. उनकी प्राथमिकता लोगों को एकजुट करना है.

2. ड्रग्स केस : भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी

कोलकाता की एनडीपीएस अदालत ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को 25 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

3. पुडुचेरी : सरकार बचाने-गिराने की कवायद तेज, आगामी चुनावों पर भी पड़ेगा असर

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी सोमवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए तैयार हैं. तमिलिसाई सुंदरराजन ने अतिरिक्त प्रभार के रूप में उप-राज्यपाल का पदभार संभाला और कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बीच फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया. हमें यह इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या वे किरण बेदी की तुलना में अधिक प्रतापी हैं. क्या इससे बीजेपी को केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश करने में मदद मिल सकती है.

4. टूलकिट मामला : दिशा रवि की जमानत याचिका पर मंगलवार को आएगा फैसला

टूलकिट मामले में आरोपी जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट मामले में मंगलवार को फैसला सुनाएगा.

5. बीजेपी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे मोदी, नड्डा ने की अहम बैठकें

भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय महासचिवों और राज्यों के संगठन महामंत्रियों के साथ कुछ अहम बैठकें की.

6. राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र पर अधिक जानकारी शामिल करने की आवश्यकता: संगमा

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने ट्वीट किया करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में अरुणाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी ने राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में पूर्वोत्तर संस्कृति से जुड़े अध्यायों में और अधिक जानकारी शामिल करने का एक अद्भुत सुझाव दिया.

7. राजनाथ सिंह का तमिलनाडु दौरा, भाजयुमो के सम्मेलन को करेंगे संबोधित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह सलेम में भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राजनाथ सलेम दौरे को लेकर उत्सुक हैं.

8. बिहार : बच्ची से दुष्कर्म व हत्यारोपी को फांसी की सजा, 25 दिन में पूरी हुई सुनवाई

बिहार के गोपालगंज में सिधवलिया थानाक्षेत्र की 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी जय किशोर साह को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने मात्र 25 दिन में सुनवाई पूरी की. घटना के पांच माह के अंदर दोषी को सजा सुना दी गई.

9. भाजपा की चुनौती पर तृणमूल कांग्रेस ने दिया ये जवाब

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर वार करने से पीछे नहीं हट रही हैं. भाजपा ने ममता बनर्जी को सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की चुनौती दी, जिस पर टीएमसी ने भाजपा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम बताने के लिए कहा.

10. ड्रग्स केस : पामेला ने विजयवर्गीय के करीबी पर लगाया साजिश रचने का आरोप

पश्चिम बंगाल में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने पार्टी के सहयोगी राकेश सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया. पामेला ने मामले की जांच सीआईडी से कराने की भी मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.