ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 7:01 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू शांति सम्मेलन में जुटे कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की मजबूती पर दिया जोर

जम्मू में 'शांति सम्मेलन' में जुटे G-23 के नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया. कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद आनंद शर्मा समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

2. जानें रमन इफेक्ट को समर्पित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पूरे भारत में हर साल 28 फरवरी को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. भारतीय भौतिक वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा रमन प्रभाव के आविष्कार की घोषणा की गई थी. लोगों के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए और विज्ञान के महत्व का प्रसार करने के लिए विज्ञान दिवस मनाया जाता है.

3. कांग्रेस ने जी-23 समूह के नेताओं को चेताया, तकरार छोड़कर चुनावों पर लगाएं ध्यान

कांग्रेस जी-23 नेताओं की जम्मू में चल रही बैठक के बीच कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने की याद दिलाई. एक सार्वजनिक रैली के दौरान पार्टी नेतृत्व पर असंतुष्टों के समूह ने आरोप लगाया है कि पार्टी के फैसले में उनकी अनदेखी की गई और उनसे सलाह नहीं ली गई.

4. गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव रविवार को, 3.04 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुक पंचायतों के लिए रविवार को मतदान कराया जाएगा. मतगणना 2 मार्च को होगी.

5. मन की बात के 74वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे.

6. हिमाचल प्रदेश : निहंग की गुंडई, हूटर बजाने से रोका तो पुलिस पर किया हमला

पांवटा शहर में पंजाब से आए निहंग ने पुलिस पर हमला कर दिया. बद्रीपुर चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने एक पंजाब के नंबर वाले वाहन को हूटर बजाने से मना किया, तो उसने आपा खो दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है.

7. मध्य प्रदेश : बाबूलाल की 'घर वापसी' पर अंदर-बाहर घमासान!

हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस का हाथ थामने के बाद से ही प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी के कई नेता बाबूलाल के कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी भी इस मामले में बोलने से पीछे नहीं हट रही है.

8. राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के आखिरी दिन तक 2100 करोड़ जमा

राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुए निधि समर्पण अभियान के आखिरी दिन तक 2100 करोड़ धनराशि ट्रस्ट के खातों में जमा हो चुकी है. विदेश में रहने वाले राम भक्त भी इस अभियान शामिल हो सकें, इसके लिए जल्द निर्णय लिया जाएगा.

9. हैदराबाद में जावड़ेकर बोले, पहला मौका है जब चीन को वापस जाना पड़ा

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हमने अक्साई चिन और तिब्बत को खो दिया. पहला मौका है जब चीन को वापस जाना पड़ा.

10. महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण के लिए विधानसभा में उठाएंगे आवाज : अबु आजमी

सपा विधायक अबु आसिम आजमी की अध्यक्षता में मुंबई में हुई 'मिल्ली तहरीक फाउंडेशन' की बैठक में अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद अबु आजमी ने कहा कि महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण की मंजूरी के लिए विधानसभा सत्र में आवाज उठाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.