ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 6:59 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत होने की खबर है. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं.

2. प. बंगाल : पार्टी कार्यालय से लौट रहे भाजपा नेता पर हमला, गंभीर घायल

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता बाबू मास्टर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राज्य में चुनावी सरगर्मी के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं पर कई हमले हो चुके हैं.

3. पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी, आतंकियों के नापाक इरादों से उजड़े कई परिवार

आज पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में साल 2019 में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया था. हमले में 39 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे. आज पूरा देश इन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है.

4. जम्मू-कश्मीर में 50,000 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा : शाह

लोक सभा में शनिवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के वक्त जो वादे किए गए थे, उनका क्या हुआ? इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटे हुए केवल 17 महीने हुए हैं. इन 17 महीनों में जम्मू-कश्मीर में 50,000 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया गया. 10,000 युवाओं को रोजगार योजना में कवर किया गया है. 6,000 नए कार्य शुरू किए गए.

5. आईएमए की सरकार से अपील, 27 करोड़ लोगों को मुफ्त दी जाए वैक्सीन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार से अपील की कि 27 करोड़ से अधिक आबादी को कोविड 19 वैक्सीन मुफ्त में दी जाए. आईएमए अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की.

6. वैलेंटाइन डे 2021 : जवां दिलों की धड़कन बढ़ाने वाला दिन

वैलेंटाइन डे इस साल रविवार को मनाया जा रहा है. जिस कारण प्रेमी युगल के लिए यह दिन और भी खास हो गया है. युवा इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि उनके लिए साल में एक दिन ऐसा आता है, जब वो खुलकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

7. सीमा विवाद : चालाक ड्रैगन से पाना है पार तो भारत को देना होगा रणनीति को धार

लगभग दस साल पहले चीन के तत्कालीन प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने चीन-भारत संबंधों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पिछले 2200 वर्षों के दौरान 99.9 प्रतिशत समय हमने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग के लिए समर्पित किया है. लेकिन पंचशील समझौते की भावना का उल्लंघन करते हुए चीन द्वारा भारत के खिलाफ 1962 में जब युद्ध छेड़ दिया गया. वह 0.1 प्रतिशत था.

8. मिसाल : ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष बनीं रश्मि सामंत

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष चुनीं गईं रश्मि सामंत इस पद को पाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. बता दें कि सामंत विश्वविद्यालय के लिनाक्रे कॉलेज से ऊर्जा प्रणाली विषय पर एमएससी कर रही हैं.

9. गहलोत सरकार के गले की फांस बनी राजनीतिक नियुक्तियां

राजस्थान में गहलोत सरकार को ढाई साल होने को हैं लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से लेकर सभी को है. महिला, अल्पसंख्यक, किसान जैसे महत्वपूर्ण आयोग जो सीधा आम जनता से जुड़े हैं उनमें भी नियुक्तियां नहीं हुई हैं.

10. नशीली दवाओं का उपयोग रोकने के लिए 13 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देगा केंद्र

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, 5.7 करोड़ से अधिक व्यक्ति नशीली दवाओं से प्रभावित हैं. शराब पर निर्भरता और उनके शराब के दुरुपयोग के लिए मदद की जरूरत है. लगभग 25 लाख लोग भांग की निर्भरता से पीड़ित हैं और लगभग 77 लाख लोगों को ओपियम के दुरुपयोग के लिए मदद की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.