ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 30, 2021, 1:00 PM IST

Updated : May 30, 2021, 1:43 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 1 PM
top 10 news at 1 PM

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मन की बात : देशवासियों से पीएम का संवाद, कहा- चक्रवात प्रभावित राज्यों ने दिखाया हौसला

पीएम मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि बड़ी चुनौती में विजय का संकल्प भी बड़ा होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के अलावा देश ने पिछले दिनों दो तूफानों का भी सामना किया. ऑक्सीजन संकट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सप्लाई बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर काम हुआ है.

2. मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर अटकलें तेज, भारत से डोमिनिका पहुंचा विमान

भारत से एक प्राइवेट जेट विमान डोमिनिका गया है. इस बात की पुष्टि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री जी ब्राउने ने की है. इस घटनाक्रम के मद्देनजर भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की अटकलें तेज हो गई हैं.

3. सक्रिय राजनीति में लौटेंगी शशिकला, वायरल हुई ऑडियो क्लिप

तमिलनाडु में AIADMK की निष्कासित नेता वीके शशिकला ने सक्रिय राजनीति में लौटने के संकेत दिए हैं. बता दें कि अप्रैल-मई में कराए गए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शशिकला ने राजनीति से संन्यास का एलान कर सभी को चौंका दिया था. हालांकि, ताजा घटनाक्रम में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें शशिकला सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दे रही हैं.

4. 'मन की बात' पर राहुल का हमला, कहा- 'महीने में एक बार निरर्थक...'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कोरोना महामारी से लड़ाई के संबंध में राहुल गांधी ने कहा है कि देश को सही नीति, नीयत और निश्चय की जरूरत है. उन्होंने बिना नाम लिए 'मन की बात' कार्यक्रम को निरर्थक करार दिया.

5. मोदी के मार्गदर्शन में देश का आत्मविश्वास जागा, आत्मनिर्भर भारत की राह बनी: नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजग सरकार के सात साल पूरा होने पर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों व वंचितों को पता चलाक कि केंद्र में उनकी सरकार है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा है कि विगत 7 साल से देश की जनता ने मोदी जी की सेवा और समर्पण पर निरंतर अपना अटूट विश्वास जताया है, जिसके लिए मैं देशवासियों को नमन करता हूं.

6. उत्तराखंड में बादल फटने के बाद पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग बाधित

उत्तराखंड के पौड़ी के बैग्वाड़ी गांव के समीप बादल फटने से पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग बाधित हो गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गांव वालों की मदद से मलबे को साफ करने में लगी है.

7. पंजाब के 25 कांग्रेस विधायक और मंत्रियों को हाईकमान ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया

पंजाब के नाराज चल रहे 25 कांग्रेस विधायकों को पार्टी हाईकमान ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. इस संबंध में सांसद राहुल गांधी खुद विधायकों की फोन पर प्रतिक्रिया ले रहे हैं.

8. भगवानदास भट्ट : कभी नुसरत-लता के साथ मंच किया साझा, आज दाने-दाने को मोहताज

कभी नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के साथ मंच साझा करने वाले कलाकार का परिवार आज दाने-दाने को मोहताज हैं. आलम ये है कि खुद भगवानदास भट्ट (Bhagwandas Bhatt) और उनकी पत्नी बेटे को रोजगार दिलाने के लिए सरकार से गुहार लगा रही हैं. अर्श से फर्श तक पहुंचने वाले ऐसे उम्दा कलाकार की कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर ऐसी विषम परिस्थितियों में ये परिवार कैसे पहुंचा?

9. अभिनेत्री कंगना रनौत का अंगरक्षक गिरफ्तार, दुष्कर्म का आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के अंगरक्षक कुमार शेट्टी को मुंबई पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. शेट्टी मांड्या के हेगडाहल्ली में केआर पाटे तालुक के रहने वाले हैं. उन्हें हेगडाहल्ली की ग्रामीण पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने के बाद मुंबई पुलिस अपने साथ मुंबई ले गई है.

10. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट : काम रोकने की याचिका पर दिल्ली HC सोमवार को सुनाएगा फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट कोरोना महामारी के दौरान सेंट्रल विस्टा परियोजना के काम को जारी रखने की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर सोमवार को फैसला करेगा.

Last Updated : May 30, 2021, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.