ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:25 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एस-400 मिसाइल प्रणाली के परिचालन की ट्रेनिंग के लिए रूस जाएगा भारतीय सैन्य दल

भारतीय सैनिकों का एक दल एस-400 मिसाइल प्रणाली के परिचालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने अगले कुछ दिन में रूस के लिए रवाना होगा. अधिकारियों ने बताया कि इस दल करीब 100 भारतीय सैनिक होंगे. रूस द्वारा एस-400 मिसाइल प्रणाली के पहले बैच की आपूर्ति जून के बाद किए जाने की उम्मीद है.


2. पड़ताल : जब बाड़ ही खाने लगे खेत, कुछ ऐसा ही हाल सीबीआई का !

केंद्रीय जांच ब्यूरो एक 'प्रतिष्ठित' संगठन है. जिस पर प्राधिकरण और बल के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन अब वह खुद 'भ्रष्टाचार' के आरोपों से घिर रहा है! सीबीआई की 'कार्यकुशलता' होने के नाते यह देखा जाना चाहिए कि यह अपने ही घर में मामलों को सही तरीके से कैसे हल करेगी. केंद्र के अनुसार तीन साल की अवधि में 36 सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए हैं

3. अबतक 4.5 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अबतक 4.5 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. राजेश भूषण ने कहा कि हमने हाल में कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया है, इसमें जल्दी ही तेजी आएगी.

4. आंदोलन का 56वां दिन : किसान संगठनों-सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता आज

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों और सरकार के बीच आज दसवें दौर की वार्ता होगी. केंद्र ने कहा है कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द गतिरोध सुलझाना चाहते हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों की संलिप्तता की वजह से इसमें देरी हो रही है. बैठक दोपहर दो बजे होगी.

5. हिंद-प्रशांत क्षेत्र के जापान के दृष्टिकोण में भारत अपरिहार्य साझेदार : जापानी राजदूत

जापानी राजदूत सतोषी सुजुकी बोले कि यह कहने की जरूरत नहीं है कि मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने दृष्टिकाण को हासिल करने के जापान के प्रयास में भारत 'अपरिहार्य साझेदार' है. मुक्त और खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र दोनों ही एशियाई समुद्री ताकतों: प्रशांत क्षेत्र में जापान एवं हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के लिए स्वभाविक साझा लक्ष्य है.

6. 15 साल से हिमाचल में सेब खरीद रहा है अडानी एग्री फ्रेश, बागवानों को मुनाफा

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में अडानी ग्रुप के तीन सीए (कंट्रोल्ड एटमॉसफियर) स्टोर हैं. देश के एप्पल स्टेट हिमाचल में सालाना दो से तीन करोड़ पेटी सेब का उत्पादन होता है. सेब का सालाना कारोबार 3500 करोड़ रुपए का है. कुल उत्पादन में से अडानी समूह सालाना 15 से 18 लाख पेटी सेब खरीदता है.

7. चुनाव आयोग के दौरे से ठीक पहले ममता सरकार ने की दो अहम नियुक्तियां

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव2021 को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा गुरुवार को राज्य के अधिकारियों संग बैठक करेंगे.

8. बिहार : चाइनीज एप से लोन दिलाने वाला हेमंत झा गिरफ्तार

तेलंगाना और भागलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर हेमंत झा को गिरफ्तार किया है. ईशाकचक थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया. हेमंत चाइनीज एप के सहारे दिल्ली में बैठकर छोटा लोन बांटकर कर्जदार से मोटी रकम वसूलता था. जानकारी के अनुसार सैकड़ों लोगों को लोन देने के नाम पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये वसूल चुका है.

9. संसद की कैंटीन पर सब्सिडी समाप्त, सालाना होगी ₹8 करोड़ की बचत

सांसदों और अन्य लोगों के लिए संसद कैंटीन में परोसा जाने वाला भोजन अब महंगा हो जाएगा. क्योंकि इसके लिए दी जाने वाली सब्सिडी रोक दी गई है. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि इस कदम के वित्तीय निहितार्थ को अनदेखा नहीं किया जा सकता.

10. कृषि कानूनों को वापस लेना भविष्य के सुधार के लिए उचित नहीं : समिति के सदस्य

नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति के सदस्यों ने मंगलवार को दिल्ली में पहली बैठक की. जिसमें समिति ने तय किया है कि वह किसानों और अन्य हितधारकों के साथ पहली बैठक गुरुवार को करेगी. समिति के सदस्यों ने कहा कि वे कानून का विरोध करने वाले और समर्थन करने वाले सहित सभी किसानों की सुनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.