ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 21, 2021, 7:02 PM IST

Updated : May 21, 2021, 7:25 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

  • 'गांवों का मेडिकल सिस्टम राम भरोसे' वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

उत्तर प्रदेश के गांवों की स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में की गई इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशों को निर्देश नहीं बल्कि सलाह माना जाएगा. शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्च न्यायालयों को ऐसे निर्देश पारित करने से बचना चाहिए जिन्हें लागू नहीं किया जा सकता.

  • टूलकिट वाले ट्वीट पर घिरे संबित पात्रा, ट्विटर ने बताया- मैनिपुलेटेड

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के उस ट्वीट को 'तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया' करार दिया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिए एक 'टूलकिट' तैयार किया था.

  • म्यूकरमाइकोसिस की दवा के लिए पांच और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया

देश में नए संक्रमण म्यूकरमाइकोसिस के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्लैक फंगस से उत्पन्न होने वाले रोग म्यूकरमाइकोसिस के उपचार में काम आने वाली दवा 'एंफोटेरिसिन-बी' के उत्पादन के लिए पांच और कंपनियों को लाइसेंस दे दिया है.

  • बच्चे में ब्लैक फंगस संक्रमण का पहला मामला गुजरात में मिला

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस पैर पसार रहा है. गुजरात में अहमदाबाद में रहने वाला 13 वर्ष का एक बच्चा ब्लैक फंगस से संक्रमित हुआ है. यह गुजरात का पहला मामला है जहां एक बच्चा ब्लैक फंगस से संक्रमित पाया गया है.

  • राजद्रोह मामले में सांसद के. रघु रामकृष्ण राजू को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

उच्चतम न्यायालय ने वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद के. रघु रामकृष्ण राजू को आंध्र प्रदेश में दर्ज राजद्रोह के मामले में जमानत दे दी.

  • वायरस से स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों को खतरा, टीकाकरण के बारे में सोचेंगे : उप मुख्यमंत्री

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री ने यह स्वीकार किया है कि वायरस से स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों को भी खतरा है. ऐसे में उनके टीकाकरण की मांग जायज है. उन्होंने कहा कि सरकार देखेगी कि इस संबंधी चिंता को कैसे दूर किया जा सके.

भाजपा अध्यक्ष ने देश के 824 सामुदायिक केंद्रों पर हेल्प-डेस्क का उद्घाटन किया

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पार्टी के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत आज देश के 824 सामुदायिक केंद्रों पर हेल्प-डेस्क का उद्घाटन किया.

  • 34 लोगों के नरसंहार के सभी 13 दोषियों को हाईकोर्ट ने किया बरी

बहुचर्चित सेनारी नरसंहार के 13 दोषियों को पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. बिहार के जहानाबाद जिले के इस बहुचर्चित नरसंहार मामले में कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था. शुक्रवार को हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए निचले अदालत के फैसले को रद्द करते हुए सभी 13 दोषियों को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया.

  • रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा: हवा में दो घंटे तक ट्रैवल कर सकता है कोरोना वायरस, दो गज की दूरी भी है नाकाफी

ये बात लगातार सामने आ रही है कि कोरोना वायरस हवा के जरिए लोगों को संक्रमित कर सकता है और वायरस हवा में कई घंटों तक बना रह सकता है. इसी को लेकर वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च की. इस रिसर्च में ये सामने आया कि अगर किसी जगह पर कोई संक्रमित व्यक्ति आया तो उसके जाने के बाद 2 घंटे तक वायरस हवा मे रह सकता है और दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है.

  • रोहतक जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को मिली 48 घंटे की पैरोल, मां की बीमारी का दिया हवाला

यौन शोषण के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बड़ी राहत मिली. राम रहीम की पैरोल की याचिका को ध्यान में रखते हुए उसे 48 घंटे की पैरोल की इजाजत दी है. इससे पहले भी राम रहीम ये कोशिश कर चुका है, लेकिन सुरक्षा का हवाला देकर उसे पैरोल देने से इंकार कर दिया गया था. मां की बीमारी का हवाला देकर पैरोल मांग रहे राम रहीम की याचिका पर आज बड़ी राहत दी गई है.

Last Updated : May 21, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.