ETV Bharat / bharat

Bronze to Sindhu : पीएम ने कहा था, जीत कर आएं, साथ में आईसक्रीम खाएंगे

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 8:01 PM IST

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पीवी सिंधु (Sindhu Tokyo Olympics) को कांस्य पदक (Bronze to Sindhu) मिला है. बैडिमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में सिंधु ने कांस्य पदक जीता (Sindhu Wins Bronze). कामयाबी के इस मौके पर ईटीवी भारत एक दिलचस्प वाकया शेयर कर रहा है. दरअसल, ओलंपिक से पहले शुभकामनाएं देते हुए पीएम ने सिंधु (PM to Sindhu Ice Cream) से कहा था कि टोक्यो से सफल होकर लौटें, फिर साथ में आईसक्रीम खाएंगे.

सिंधु मोदी आईसक्रीम
सिंधु मोदी आईसक्रीम

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) को लेकर देशभर उत्साह का माहौल है. इसी कड़ी में गत 13 जुलाई को पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से संवाद किया था. उन्होंने कहा कि जापान में सभी खिलाड़ी जमकर खेलें. उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) के साथ संवाद के दौरान कहा था कि वे टोक्यो में सफल होकर लौटें. इसके बाद साथ में आईसक्रीम खाएंगे. (PM to Sindhu Ice Cream) पीएम मोदी ने सिंधु के माता-पिता से भी बात की थी.

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू (World Champion Sindhu) ने चीन की 8वीं वरीयता प्राप्त बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया. आज टोक्यो में मिली कामयाबी के बाद राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने सिंधु को बधाई दी. दिलचस्प है कि ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

ओलंपिक में सिंधु को कांस्य पदक, पीएम ने कहा था, जीत कर आएं, साथ में आईसक्रीम खाएंगे

सिंधु को कांस्य पदक (Bronze to Sindhu) मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'पीवी सिंधू दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता के नये मापदंड बना दिये. भारत को गौरवान्वित करने के लिये उन्हें मेरी बधाई.'

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधू (Modi PV Sindhu) की फोटो के साथ ट्वीट किया, 'पीवी सिंधू हम सभी आपके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं. तोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने के लिये बधाई. वह भारत का गौरव हैं और हमारे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.'

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिंधु की जीत पर ट्वीट किया, 'स्मैशिंग जीत पीवी सिंधू, मैच में आपका दबदबा रहा और आपने इतिहास रच दिया. दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. भारत को आप पर गर्व है, आपकी स्वदेश वापसी का इंतजार. आपने कर दिखाया.'

यह भी पढ़ें- पीवी सिंधु को राष्ट्रपति कोविंद और खेल मंत्री ठाकुर ने दी बधाई

इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'बहुत बढ़िया खेलीं पीवी सिंधू. आपने फिर से खेल के प्रति अपनी अद्वीतीय प्रतिबद्धता और समर्पण को साबित किया. आप ऐसे ही देश का नाम रोशन करती रहें. हमें आपकी शानदार उपलब्धि पर गर्व है.'

खेलों के महाकुंभ- ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से बातचीत में पीएम मोदी ने गत 13 जुलाई को कहा था कि जमीनी स्तर पर सही चयन हो तो देश की प्रतिभा क्या नहीं कर सकती, यह हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने 23 जुलाई से शुरू हुए ओलंपिक खेलों के लिये जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये उनसे वर्चुअल बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि पूरे देश की शुभकामनाएं आपके साथ है. मुझे यकीन है कि आप टोक्यो में देश को गौरवान्वित करेंगे.

यह भी पढ़ें- शाबाश सिंधु शाबाश! सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, भारत के खाते में जुड़ा एक और मेडल

इन खिलाड़ियों ने की पीएम से बात
टोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों पी वी सिंधु (बैडमिंटन) , नीरज चोपड़ा (भालाफेंक) सानिया मिर्जा (टेनिस), एम सी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सौरभ चौधरी और इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), मनप्रीत सिंह (हॉकी), विनेश फोगाट (कुश्ती) , साजन प्रकाश (तैराकी), दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), आशीष कुमार (मुक्केबाजी), मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) से प्रधानमंत्री ने बात की थी.

इस बातचीत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, पूर्व खेलमंत्री किरेन रीजीजू, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के अलावा कई खिलाड़ियों के माता पिता भी मौजूद थे.

Last Updated : Aug 1, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.