ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics Day 13: ओलंपिक में भारत का सफर, देखें पदक तालिका

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 8:14 PM IST

Tokyo Olympics 2020  Olympics Medal Tally India  Medal Tally  Tokyo Olympics News  मेडल टैली  पदक तालिका  टोक्यो ओलंपिक 2020  Ravi Kumar Dahiya
Tokyo Olympics Day 13

पहलवान रवि कुमार दहिया के बुधवार दोपहर 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत के लिए टोक्यो 2020 में चौथा पदक पक्का हो गया है. दहिया ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फिलहाल, पदक तालिका में भारत 65वें नंबर पर पहुंच गया है.

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत को जहां हॉकी में निराशा मिली तो रेसलिंग में बड़ी सफलता हासिल हुई. महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में हारी गई है. अर्जेंटीना ने उसे 2-1 से हराया है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी.

वहीं, रेसलर रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि, दीपक पूनिया सेमीफाइनल मुकाबला हार गए.

बता दें, इस हफ्ते की शुरुआत में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने महिला एकल स्पर्धा में ही बिंग जिओ को हराकर कांस्य पदक जीता था.

वेल्टरवेट बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने भी कांस्य पदक जीता. सेमीफाइनल में बुधवार को उन्हें तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 14: 5 अगस्त का शेड्यूल, पदक जीतने का सुनहरा मौका

भारत ने अपने तीसरे पदक का जश्न मनाया. क्योंकि, टोक्यो 2020 देश के लिए रियो 2016 से अधिक सफल साबित हुआ है. भारत ने रियो में केवल दो पदक जीते थे.

भारत ने अब टोक्यो 2020 में दो कांस्य पदक और एक रजत जीता है और कम से कम एक और रजत पक्का हो गया है. वहीं पदक तालिका (बुधवार 4 अगस्त) की बात करें तो भारत का स्थान 65वें नंबर पर पहुंच गया है.

देखें पदक तालिका, किस नंबर पर कौन सा देश

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.