ETV Bharat / bharat

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ TMC का प्रदर्शन, जलाई बाइक

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 1:55 PM IST

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के दक्षिण-24 परगान में TMC कार्यकर्ताओं ने बाईक में आग लगाकर और लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण-24 परगान में सागर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरतला बाजार में TMC कार्यकर्ताओं ने बाईक में आग लगाकर और लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. हर दिन ये ग्राफ आसमान छू रहा है. घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) नें शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोत्तरी की. पेट्रोल (Petrol) के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई जबकि डीजल (Diesel) के दाम 26 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए.

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price in Delhi) 100.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

शहरपेट्रोल की कीमत प्रति लीटरडीजल की कीमत प्रति लीटर
दिल्ली100.9189.88
मुंबई106.9397.46
चेन्नई101.6794.39
कोलकाता101.0192.97
बेंगलुरु104.2995.26
चंडीगढ़97.0489.51
पटना103.1895.46
लखनऊ98.0190.27
भोपाल109.2498.67
रांची95.9694.84

शुक्रवार को नहीं बढ़े दाम

वहीं, शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर रहा. बता दें कि गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसा प्रति लीटर जबकि डीजल में 09 पैसे की बढ़ोतरी की थी. वर्तमान में ईंधन की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं.

इन राज्यों में पेट्रोल के दामों मे ने लगाई सेंचुरी

लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दामों ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाड केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्कम में शतक बनाया है. वहीं, डीजल भी पीछे-पीछे कई राज्यों में जैसे राजस्थान,ओडिशा और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.