ETV Bharat / bharat

Tirapati News : फर्जी आधार कार्ड के आधार पर भक्तों को दर्शन कराने का आरोप, एमएलसी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:50 PM IST

आंध्र प्रदेश के एक एमएलसी को विजिलेंस ने पकड़ा है (MLC caught by TTD vigilance). उन पर आरोप है कि वह फर्जी आधार कार्ड के जरिए लोगों को तिरुमला में दर्शन के लिए लाते थे.

MLC Sheikh Shabji
शेख सब्जी

तिरुपति : आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) शेख सब्जी (MLC Sheikh Shabji) को टीटीडी सतर्कता अधिकारियों ने फर्जी आधार कार्ड के साथ तिरुमाला में भक्तों को दर्शन के लिए लाने में उनकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया है.

अतिरिक्त ईओ कार्यालय के कर्मचारियों ने एमएलसी के बारे में सतर्कता विंग के अधिकारियों को सूचित किया. तो उन्होंने जनप्रतिनिधि की जांच की और पाया कि वह फर्जी आधार कार्ड के साथ भक्तों को दर्शन के लिए ले जा रहे थे.

यह पाया गया कि एक महीने के भीतर 19 अनुशंसा पत्र जारी किए गए और छह लोगों से एक लाख रुपये एकत्र किए गए. श्रद्धालुओं की शिकायत पर एमएलसी शेख सब्जी को गिरफ्तार किया गया. टीटीडी सतर्कता अधिकारियों के अनुसार... शैक सब्जी के खिलाफ तिरुमाला ओकाटो टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

तिरुमाला तिरुपति सतर्कता वीजीओ गिरिधर राव ने स्पष्ट किया है कि विधान परिषद सदस्य को श्रीवारी दर्शन में अनियमितता का दोषी पाया गया है. उन्होंने कहा कि शेख सब्जी द्वारा सुझाए गए श्रद्धालुओं के आधार कार्ड फर्जी पाए गए. उन्होंने कहा कि एमएलसी ने 14 लोगों को टिकट देने को कहा. उसके लिए अतिरिक्त ईओ कार्यालय ने 10 टिकट जारी किए. श्रद्धालुओं ने कहा कि एक लाख पांच हजार ले गए.

टीटीडी विजिलेंस वीजीओ गिरिधर राव ने बताया कि चालक राजू के साथ एमएलसी को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. टीटीडी सतर्कता वीजीओ गिरिधर राव ने कहा कि 'हम एमएलसी के सिफारिश पत्रों की जांच कर रहे हैं.'

पढ़ें- Tirupathi current budget: भगवान वेंकटेश्वर मंदिर संचालन को लेकर मौजूदा बजट ₹ 4,411.68 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.