ETV Bharat / bharat

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे लोहरदगाः कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 1:14 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को लोहरदगा पहुंचे (RSS Chief Mohan Bhagwat in Lohardaga). जहां पर वो प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल के यहां लगभग तीन घंटे तक रुकेंगे. यहां वो प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होकर स्वयंसेवकों से मिलेंगे.

tight-security-arrangements-for-rss-chief-mohan-bhagwat-in-lohardaga
लोहरदगा

लोहरदगा: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार को रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से लोहरदगा पहुंचे (RSS Chief Mohan Bhagwat in Lohardaga). आरएसएस प्रमुख के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां पर आरएसएस प्रमुख लगभग तीन घंटे तक रुकेंगे. यहां पर आरएसएस के प्रशिक्षुओं से औपचारिक मुलाकात करेंगे (RSS chief Mohan Bhagwat program in Lohardaga). इसके बाद छत्तीसगढ़ जशपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे. पूरे कार्यक्रम के दौरान मीडिया किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है.



ये भी पढ़ें: रांची पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, लोहरदगा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

मोहन भागवत का आगमन: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत रविवार की सुबह इंडिगो के सेवा विमान से रांची पहुंचे. इसके बाद वह सड़क मार्ग से लोहरदगा पहुंचे हैं. लोहरदगा में झारखंड के प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल के आवास पर भोजन करने के बाद वे छत्तीसगढ़ के जशपुर के लिए रवाना होंगे. पिछले दो दिनों से लोहरदगा में चल रहे आरएसएस के प्रवासी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल सभी स्वयंसेवकों से भी वो मिलेंगे.

देखें वीडियो


जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे मोहन भागवत: जशपुर में वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से सोमवार को आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में वो धर्मांतरित लोगों की घर वापसी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इस कार्यक्रम में झारखंड के गुमला, लोहरदगा व सिमडेगा जिले से लोग शामिल हो रहे हैं. आरएसएस प्रमुख के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.