ETV Bharat / bharat

थाईलैंड से आए शिव भक्तों ने कुशीनगर के इस मंदिर में किया रुद्राभिषेक

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 11:05 PM IST

etv bharat
थाईलैंड से आए शिव भक्तों ने कुशीनगर के इस मंदिर में किया रुद्राभिषेक

थाईलैंड से कुशीनगर पहुंचे तीन लोगों ने शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया. भगवान शिव के भक्त शिव जोतिर्लिंग और प्रशिद्ध मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं.

कुशीनगर: भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण के दर्शन करने के लिए कई देशों से बौद्धिस्ट आते रहते हैं. लेकिन इस बार जिले के गांव रामनगर में थाईलैंड से तीन लोगों ने पहुंच कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इन लोगों का मानना है कि भगवान शिव की उनपर बेहद कृपा है. ये लोग जिले के गाइड के साथ भारत के सभी शिव जोतिर्लिंग और प्रशिद्ध मन्दिरों का दर्शन करना चाहते हैं. भगवान शिव की महिमा और श्रावण माह में रुद्राभिषेक के साथ शिव आराधना से परिवार में शिव की महिमा और जग कल्याण की मान्यता मानते हैं. इन लोगों ने यहां विधिवत पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक की परम्परा को निभाया है.

श्रावण माह में भगवान शिव के भक्त विशेष रूप से उनकी पूजा करते हैं. जिससे उनका परिवार और लोगों में सुख समृद्धि बनी रहे. इसी कामना के साथ थाईलैंड से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने एक परिवार महापरिनिर्वाण स्थली के बगल में स्थित रामनगर गांव के शिव मंदिर पहुंचे हैं. थाईलैंड से कुशीनगर पहुंची महिला फोनकरन फुंफउ ने बताया कि उसके परिवार के बहुत से लोग भगवान शिव में अटूट आस्था रखते हैं. थाईलैंड में अपने घर पर भगवान शिव की मंदिर बनाकर पूजते हैं. भगवान शिव का नाता हिंदुस्तान से होने के कारण यहां उनके कई मंदिर और ज्योतिर्लिंग हैं. जिनके दर्शन के लिए हम भारत मे आना चाहते थे, लेकिन कोरोना के कारण नहीं आ सके थे. जब मौका मिला तो हम यहां आकर श्रावण माह में रुद्राभिषेक और हवन किये. जिससे हमें बेहतर अनुभव हुआ है. महिला फोनकरन फुंफउ के कहा कि वह अपनी बड़ी बहन एरिवीराथेस और उसके बेटे बंपोट यम्मा नीचाई के साथ आई है. सबसे पहले कुशीनगर के छोटे बड़े शिव मंदिरों का दर्शन करेंगे.

थाईलैंड से आये शिवभक्त.
यह भी पढ़ें- मुर्गे की तेरहवीं में 500 लोगों ने किया भोज, बकरी का बच्चा बचाने में गई थी जान

थाईलैंड से आये इन शिवभक्तों के गाइड मनोज ने बताया कि उनका संपर्क 2019 में इन लोगों से हुआ था. इन लोगों का कहना था कि हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खस्ताहाल थी. भगवान शिव की कृपा जबसे हुई है, उनका परिवार शहर के बड़े कारोबारियो में शुमार हो गया है. इसके साथ ही इन लोगों ने भारत के सभी शिव मंदिरों और ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की इच्छा जताई थी. मनोज ने बताया कि अब पर्यटन चालू हुआ तो इन लोगों ने शिव आराधना की उत्तम विधि और समय पूछा तो श्रावण और रुद्राभिषेक के बारे में बताया. इसके बाद इन लोगों ने भारत आने की इच्छा जताई. इसके बाद ये लोग अब विधिवत पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक व हवन किये हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.