ETV Bharat / bharat

झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता, एक करोड़ के ड्रग्स के साथ पश्चिम बंगाल और बिहार के तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : May 25, 2023, 6:27 PM IST

झारखंड एटीएस ने एक करोड़ के ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बिहार और पश्चिम बंगाल के तस्कर शामिल हैं.

Three drug peddlers arrested
पुलिस की गिरफ्त में ड्रग्स तस्कर

रांची: झारखंड एटीएस ने ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक करोड़ से ज्यादा मूल्य के ड्रग्स बरामद किए है. इस छापेमारी में एटीएस के द्वारा दो महिलाओं सहित तीन को गिरफ्तार भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Drug Trafficking: ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई 200 करोड़ के ड्रग की खेप, UP की अब तक की सबसे बड़ी खेप

बरकाकाना रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी: नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है एटीएस को यह सूचना मिली थी कि रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर ड्रग्स की एक बड़ी डील होने वाली. जानकारी पुख्ता होने के बाद एटीएस की टीम ने बरकाकाना जीआरपी के साथ मिलकर स्टेशन पर ड्रग तस्करों को पकड़ने की प्लानिंग की. एटीएस को यह पुख्ता जानकारी मिली थी कि ड्रग्स की तस्करी के लिए महिलाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बरकाकाना में जो ड्रग्स की डील होने वाली है उसमें भी दो महिलाएं शामिल हैं जो अधेड़ उम्र की है. जिस तरह की जानकारी एटीएस को हासिल हुई थी उसी के संदेह में स्टेशन पर एक बैग लिए घूम रही दो महिलाओं को एटीएस ने पूछताछ के लिए रोका. जैसे एटीएस ने दोनों महिलाओं को रोका वहीं पास में खड़ा एक व्यक्ति फरार होने की कोशिश करने लगा. एटीएस और रेलवे पुलिस को यह समझ में आ गया कि यही वह ड्रग्स पैडलर है, जिनकी उन्हें तलाश थी. जीआरपी के महिला कांस्टेबल और एटीएस की टीम ने दोनों महिलाओं और वहां मौजूद एक पुरुष को धर दबोचा.

कोकीन और ब्राउन सुगर बरामद: गिरफ्तार दोनों महिलाओं के पास जो बैग था उसकी तलाशी एटीएस के द्वारा ली गई. बैग से एम्फ़ैटेमिन पाउडर (कोकीन का विकल्प) 750 ग्राम, ब्राउन शुगर - 45 ग्राम लगभग, हेरोइन मिक्स क्रिस्टल को स्थानीय रूप से "कट" कहा जाता है. लगभग 350 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ. बरामद हुए ड्रग्स की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है. इसके अलावा गिरफ्तार लोगों के पास से चार मोबाइल फोन, दस हजार रुपया और यात्रा टिकट बरामद किया गया. एम्फ़ैटेमिन पाउडर इससे पहली बार तमिलनाडु की पुलिस ने बरामद किया था. इसके बाद झारखंड एटीएस ने इसे बरामद किया है. एम्फ़ैटेमिन पाउडर बेहद खतरनाक ड्रग्स में शामिल है. इसकी बरामदगी ने झारखंड एटीएस की चिंता बढ़ा दी है.

कौन कौन हुए गिरफ्तार: गिरफ्तार तस्करों में लालबाबू चौबे पिता- स्व बद्रीनाथ चौबे, जिला- बक्सर, बिहार, मीरा चौधरी पति-रंजीत चौधरी पता-हरदा, जिला-उत्तर 24 परगना, राज्य पश्चिम बंगाल और पार्वती देवी पति- स्व: भिखारी चौधरी पता - हरदा, जिला - उत्तर 24 परगना, राज्य - पश्चिम बंगाल शामिल है. एटीएस की टीम तीनों से पूछताछ कर रही है. टीम क्या पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह लोग सिर्फ ड्रग्स कूरियर के रूप में काम रहे थे या फिर यह भी भी ड्रग्स के कारोबार में शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.