ETV Bharat / bharat

नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के तीन उग्रवादी पकड़े गए

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:49 AM IST

त्रिपुरा पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त अभियान चलाके नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के तीन उग्रवादियों को पकड़ा है. सभी बांग्लादेश से भारत में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे.

NLFT militants held
NLFT militants held

अगरतला : उत्तर त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के तीन उग्रवादियों को पकड़ा गया है. त्रिपुरा पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त अभियान चलाके उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. वह बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.

पकड़े गए उग्रवादियों की पहचान किरनजीत रेनग (20), बिस्वा कुमार रेनग (24) और सुकुमार रेनग (26) के रूप में हुई है. सभी नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के परिमल देबबर्मा गुट से ताल्लुक रखते हैं.

पढ़ें-त्रिपुरा आदिवासी परिषद चुनाव में नई पार्टी टीआईपीआरए ने मारी बाजी

बता दें कि त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद के चुनाव से ठीक पहले परिमल देबबर्मा गुट के अध्यक्ष को मिजोरम से पकड़ा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.