ETV Bharat / bharat

ओडिशा: भुवनेश्वर में 3 लाख ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 12:42 PM IST

3 lakh drivers in Khaki uniform throng capital city of Odisha demanding govt to fulfill 11 charter of demand
ओडिशा: भुवनेश्वर में 3 लाख ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर पहुंच

ओडिशा की राजधानी में भुवनेश्वर में करीब 3 लाख ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर पहुंच गये. कहा जा रहा है कि वर्दी पहने चालकों की इतनी बड़ी भीड़ पहले कभी नहीं देखी गयी.

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर में जगह- जगह सड़कों और चौक- चौराहों पर वर्दी पहने ड्राइवरों का हुजूम मौजूद है. ऐसा लगता है कि पूरे भुवनेश्वर शहर को ड्राइवरों ने कब्जा कर लिया है. सभी 30 जिलों के लगभग 3 लाख ड्राइवर राजधानी भुवनेश्वर में पहुंच गये हैं.

हालांकि,शहर में किसी भी हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं है. लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह से खुफिया तंत्र की विफलता है. वर्दी में ड्राइवरों की इतनी बड़ी भीड़ राजधानी में पहले कभी नहीं देखी गयी.

भुवनेश्वर की कुल जनसंख्या 12 लाख है. वहीं, करीब तीन लाख चालक अचानक शहर में पहुंच गये. जरा कल्पना कीजिए की शहर की हालत क्या होगी. ओडिशा की राजधानी में खाकी वर्दी में लगभग 3 लाख ड्राइवर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर में पहुंच गये हैं. उनकी मांगों में दुर्घटना बीमा भी शामिल है. दुर्घटना के कारण मौत के मामले में चालक के परिवार के लिए 20 लाख रुपये के मुआवजे सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चालक राजधानी में पहुंच हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा आज से, विश्व के पहले GCTM केंद्र की रखेंगे आधारशिला

गौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर में भी चालकों की ओर से इसी तरह का प्रदर्शन किया गया था. कोरोना वायरस संकट के बीच ओडिशा की सड़कों पर चालकों का हुजूम देखने को मिला था. ओडिशा ड्राइवर महासंघ के बैनर तले हजारों की संख्या में चालकों ने भुवनेश्वर में पैदल मार्च निकाला था. ड्राइवरों ने न्यूनतम वेतन, पेंशन और बीमा कवर सहित 10 मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला था.

Last Updated :Apr 18, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.