ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 4:03 PM IST

death of elephants
हाथियों की मौत

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जंगल से हाथियों का एक झुंड ट्रेन की पटरियों पर आ गया. इस हादसे में हाथी के एक बच्चे समेत दो वयस्क हाथियों की मौत हुई है. वन विभाग मामले की जांच कर रहा है. Elephant Died, Elephant Died in West Bengal, Train Hits Elephant

अलीपुरद्वार: पश्चिम बंगाल में डुआर्स के अलीपुरद्वार के राजाभातखावा जंगल में सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी जा रही पार्सल ट्रेन के सामने हाथियों का एक झुंड आ गया. तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से शावक समेत तीन हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई.

गौरतलब है कि 10 अगस्त को चपरामारी अभयारण्य में ट्रेन की चपेट में आने से एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई थी. ट्रेन की चपेट में आने से हथिनी का बच्चा पेट से बाहर आ गया. उस घटना के बाद अब एक बार फिर ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत से यहां के वन्यजीव प्रेमियों में दुख पहुंचा है. इलाकाई लोगों का कहना है कि काफी समय से ट्रेन की टक्कर से जंगली जानवरों की मौत को टाला जा रहा है.

अगस्त में हुए हादसे और उसके बाद डुआर्स रेलवे लाइन पर हाथियों की मौत ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाथियों की मौत की खबर मिलते ही बक्सा बाघ परियोजना के अधिकारी और अलीपुरद्वार डिवीजन के रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. हाथी की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. बक्सा वन्यजीव विभाग के अधिकारी टक्कर के वक्त ट्रेन की गति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

अगस्त में, रेलवे ने ट्रेनों की चपेट में आने से हाथियों की मौत को रोकने के लिए आईडीएस (आईडीएस - इंट्रूज़न डिटेक्शन सिस्टम) तकनीक के लिए 77 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की. इतना ही नहीं रेलवे की ओर से ट्रेन चालकों को जागरूक करने के साथ ही यह भी बताया गया कि कड़ी निगरानी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.