ETV Bharat / bharat

राजस्थानः दो कारों से 5.94 करोड़ कैश बरामद...चार हिरासत में

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 9:34 PM IST

five crore cash recovered from two cars, cash recovered from two cars in sirohi
दो कारों से 5 करोड़ कैश बरामद.

सिरोही पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान दो कारों से पांच करोड़ 94 लाख कैश (five crore 94 lakh cash recovered from two cars ) बरामद किया है. पुलिस ने गाड़ियों से चार लोगों को भी हिरासत में लिया है.

सिरोही. जिले की आबूरोड रीको थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कारों से 5 करोड़ 94 लाख कैश बरामद (five crore 94 lakh cash recovered from two cars) किए हैं. मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रथम दृष्या रुपये हवाला के जरिए गुजरात ले जाया जा रहा था. आयकर विभाग की टीम आबूरोड पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ले रही है.

एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर आबूरोड रीको थानाधिकारी हरचंद देवासी के नेतृत्व में राजस्थान-गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान दो कार की तलाश ली गई तो सीट के नीचे कागज में लिपटे नोटों के बंडल (cash recovered from two cars in sirohi) मिले. इतनी बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल मिलने के बाद पुलिस ने दोनों कार से चार लोगों को हिरासत में लिया है. बड़ी मात्रा में रुपये मिलने पर पुलिस ने मौके पर नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगवाईं थीं.

पढ़ें. CBI Raid: राजसमंद में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ रुपए नगदी और सोना बरामद

मौके पर सीओ योगेश शर्मा, हरचंद देवासी सहित कई अधिकारी पहुंचे हैं. पकडे़ गए आरोपियों ने अब तक रुपयों को लेकर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया है. जानकारी में सामने आया है कि यह पैसा हवाला का हो सकता है. जोधपुर से आयकर विभाग की टीम भी आबूरोड पहुंच गई है औऱ मामले की जानकारी ले रही है.

8 घंटे चली नोटों की गिनती...
आबूरोड रीको पुलिस ने दो कारों ने मिली नकदी की गणना 8 घंटे तक चली. सीओ योगेश शर्मा ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर चेकिंग के दौरान दो कारों से पांच करोड़ 94 लाख रुपये बरामद हुए हैं.. पुलिस ने कार से 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पकडे़ गए आरोपियों में अहमदाबाद निवासी साहिल प्रजापति, प्रवीण रबारी, छगनलाल प्रजापत व दलाराम प्रजापत शामिल हैं. जानकारी में आया है कि यह पैसा हवाले के जरिए गुजरात ले जाया जा रहा था.

Last Updated :Oct 12, 2022, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.