ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन गंगा: 208 भारतीय को लेकर लौटा C-17 विमान, रक्षा राज्य मंत्री ने किया स्वागत

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 9:04 AM IST

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार और शुक्रवार के दरमियान 24 उड़ानों से रोमानिया में बुखारेस्ट और सुकीविया के रास्ते करीब 4,800 भारतीय छात्रों को निकाला जाएगा.

208 भारतीयों को लाया गया वापस
208 भारतीयों को लाया गया वापस

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज आठवां दिन है. हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने का क्रम लगातार जारी है. आज सुबह पोलैंड के रेजजो से 208 भारतीयों को लेकर वायु सेना का तीसरा सी-17 विमान दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा. इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट वहां मौजूद थे और उन्होंने भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की.

बता दें, यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयासों को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार से लगातार बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. करीब 20,000 भारतीयों में से अब तक 6,000 को स्वदेश लाया जा चुका है.

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया स्वागत

शुक्रवार तक 24 उड़ानों से रोमानिया से 4,800 छात्रों को लाया जाएगा : सिंधिया

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार और शुक्रवार के दरमियान 24 उड़ानों से रोमानिया में बुखारेस्ट और सुकीविया के रास्ते करीब 4,800 भारतीय छात्रों को निकाला जाएगा. भारतीय छात्रों की निकासी की व्यवस्था करने के लिए बुखारेस्ट में मौजूद मंत्री ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को यूक्रेन के साथ लगती सीमा जांच चौकी सिरेत जाएंगे और करीब 48 घंटे वहीं रहेंगे. उन्होंने कहा, मैं तब तक वहां रहूंगा जब तक अंतिम छात्र सिरेत से रवाना नहीं हो जाता.

सिंधिया ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, बुखारेस्ट में अभी करीब 3,000 और सिरेत में 1,000 भारतीय छात्र हैं. उन्होंने बताया कि करीब 1,000 और छात्रों के सिरेत जांच चौकी पर आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सरकार को उन्हें अगले तीन दिनों में भारत वापस भेजने की उम्मीद है. सिंधिया ने बताया कि बुधवार को करीब 1,300 छात्रों को लेकर छह उड़ानें बुखारेस्ट से रवाना हुई. बृहस्पतिवार को बुखारेस्ट से 1,300 छात्रों को लेकर छह उड़ानें रवाना होंगी.

पढ़ें: रूस-यूक्रेन WAR: कीव में हो रहे धमाके- बेलारूस में होगी दोनों पक्षों की वार्ता

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने मंगलवार रात को हवाई अड्डे पर 200-300 छात्रों से मुलाकात की.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Mar 3, 2022, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.