कोलकाता: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A.) पर जमकर बरसे. ठाकुर ने कहा कि जब उनके शासन के दौरान पूर्वोत्तर राज्य जल गया तो उन्होंने कभी कुछ नहीं बोला. शनिवार को पश्चिम बंगाल में पहुंचने के बाद ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक दिखावा है. पिछली सरकारों के समय मणिपुर जल गया तो किसी ने भी बात नहीं की.
-
मणिपुर गये विपक्षी नेताओं का दल क्या बंगाल-राजस्थान की बेटियों की सुध लेने आएगा, उन पर हो रहे अत्याचार की रिपोर्ट बनाएगा ?
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पॉलिटिकल टूरिज़्म के ये टूरिस्ट क्या बंगाल-राजस्थान जाकर ममता-गहलोत सरकार के संरक्षण में हुई महिलाओं की दुर्गति को भी देखेगें, इनकी पीड़ा को समझेगें, इनका… pic.twitter.com/ljJlufQ0zp
">मणिपुर गये विपक्षी नेताओं का दल क्या बंगाल-राजस्थान की बेटियों की सुध लेने आएगा, उन पर हो रहे अत्याचार की रिपोर्ट बनाएगा ?
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 29, 2023
पॉलिटिकल टूरिज़्म के ये टूरिस्ट क्या बंगाल-राजस्थान जाकर ममता-गहलोत सरकार के संरक्षण में हुई महिलाओं की दुर्गति को भी देखेगें, इनकी पीड़ा को समझेगें, इनका… pic.twitter.com/ljJlufQ0zpमणिपुर गये विपक्षी नेताओं का दल क्या बंगाल-राजस्थान की बेटियों की सुध लेने आएगा, उन पर हो रहे अत्याचार की रिपोर्ट बनाएगा ?
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 29, 2023
पॉलिटिकल टूरिज़्म के ये टूरिस्ट क्या बंगाल-राजस्थान जाकर ममता-गहलोत सरकार के संरक्षण में हुई महिलाओं की दुर्गति को भी देखेगें, इनकी पीड़ा को समझेगें, इनका… pic.twitter.com/ljJlufQ0zp
कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि क्या वह साथी विपक्षी नेताओं को पश्चिम बंगाल की इसी तरह की यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं. इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान और बाद में व्यापक हिंसा और रक्तपात हुआ था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक बार जब वे (विपक्ष के सांसद) मणिपुर से लौट आएंगे, तो वो अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए भी कहेंगे. ठाकुर ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का समर्थन करते हैं. गौरतलब है कि प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी शामिल हैं.
कांग्रेस शासित राज्य में महिलाओं के खिलाफ हाल के अपराधों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि क्या I.N.D.I.A. गठबंधन राजस्थान का भी दौरा करने जा रहा है, जहां महिलाओं के खिलाफ नियमित हत्याएं और अपराध हो रहे हैं?
ये भी पढ़ें- |
आपको बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर पहुंचेगा. विपक्ष का कहना है कि इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्य में जमीनी स्तर पर स्थिति को समझना है. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर जातीय हिंसा से जूझ रहा है, जो मणिपुर उच्च न्यायालय के एक आदेश पर भड़की थी, जिसमें राज्य सरकार से मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजातियों (एसटी) की सूची में जोड़ने पर विचार करने के लिए कहा गया था.
(एएनआई)