ETV Bharat / bharat

भारत में कोविड की चौथी लहर आने का कोई कारण नहीं: प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट टी जैकब जॉन

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 8:37 PM IST

fourth wave of covid in india
भारत में कोविड की चौथी लहर

कोविड 19 के नए वेरिएंट बीएफ.7 को लेकर पूरे देश में चिंता बढ़ गई है. देश को एक बार फिर कोरोना की लहर से बचने के लिए सरकारों ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बारे में ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय ने प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन से भी बात की...

नई दिल्ली: नए कोविड-19 वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर हो-हल्ला मचने के बीच, प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन ने सोमवार को कहा कि भारत में चौथी लहर की भविष्यवाणी करने का कोई कारण नहीं है. डॉ जॉन ने ईटीवी भारत से कहा, 'आज तक चौथी लहर की भविष्यवाणी करने का कोई कारण नहीं है. हालांकि, आप कोरोनावायरस के साथ कुछ भी खारिज नहीं कर सकते हैं.' नए वैरिएंट के मामलों की संख्या बहुत कम होने की बात शुरू करते हुए डॉ. जॉन ने कहा कि भारतीय वैक्सीन BF.7 से लड़ सकती है.

उन्होंने कहा कि यह नया संस्करण (BF.7) निश्चित रूप से चिंता का एक प्रकार है. वास्तव में, सभी ऑमिक्रॉन वैरिएंट चिंता का एक वेरियंट है. हालांकि, भारत को अब तक काफी अनुभव हो चुका है, इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. निश्चित रूप से, हमारी सरकार जवाब देगी. डॉ. टी जैकब जॉन आईसीएमआर के सेंटर ऑफ एडवांस्ड रिसर्च इन वायरोलॉजी के पूर्व निदेशक थे. उन्होंने आगे कहा, 'भारत में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह नया संस्करण कुछ चिंता पैदा कर रहा है.'

उन्होंने कहा कि यदि आप भारतीय आंकड़ों को देखें तो कोई संकेत नहीं है और आज भी समस्या की भविष्यवाणी करने का कोई मतलब नहीं है. BF.7, ओमिक्रोन संस्करण BA.5 की उप-वंशावली है. रिपोर्ट के अनुसार, इस नए संस्करण का मूल चीन में था और कई अन्य देश इस नए संस्करण से संक्रमित हो रहे हैं. डॉ. जॉन ने बूस्टर डोज लेने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यह वैक्सीन इंड्यूस्ड इम्युनिटी इवेडिंग वैरिएंट है.

डॉ जॉन ने कहा, 'हालांकि, मजबूत प्रतिरक्षा और एहतियाती खुराक वाले लोग सह-रुग्णता वाले लोगों की तुलना में अच्छी स्थिति में हैं.' भारत में कोविड 19 की पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान, हालांकि, लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन उनमें गंभीरता बहुत कम थी. हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन-इंडिया के महासचिव डॉ गिरिधर ज्ञानी ने कहा, हमारी वैज्ञानिक समुदाय टीम को नई लहर या खतरे की उम्मीद नहीं है. हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है और इसीलिए हम मामलों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं.'

पढ़ें: गुजरात में वैक्सीन की कमी, तेजी से फैल रहा बीएफ-7 वैरिएंट

डॉ. ज्ञानी ने कहा कि उनकी संस्था सरकार को एहतियात के तौर पर दूसरी खुराक देने का सुझाव देने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि हम दूसरे बूस्टर डोज के बारे में भी सोच रहे हैं. हालांकि, हमें जल्द से जल्द पहला एहतियात डोज पूरा करना होगा. भारत ने आज की तारीख में BF.7 संस्करण के चार पुष्ट मामलों का पता लगाया है, जिसके बाद भारत भर के विभिन्न स्थानों से कुछ और मामलों का पता चला है. पीड़ितों के स्वाब के नमूने अधिकारियों द्वारा जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. भारत का सक्रिय कोविड-19 केसलोड वर्तमान में 98.8 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ 3,428 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.