ETV Bharat / bharat

19 साल की उम्र में आजादी के लिए कुर्बान खुदीराम बोस की कहानी

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 10:31 PM IST

Khudiram Bose
Khudiram Bose

मुजफ्फरपुर की धरती से खुदीराम बोस ने अंग्रेजों को हिलाकर रख दिया था. मुज़फ्फरपुर के केंद्रीय कारागार में जिस सेल में इस महान क्रांतिकारी को रखा गया और जेल में जहां उन्हें फांसी की सजा दी गई, वह दोनों स्थल आज भी मुज़फ्फरपुर के केंद्रीय कारागार में संरक्षित हैं. लेकिन अफसोस जिस अमर क्रांतिकारी खुदीराम बोस के शहादत स्थल को दर्शनीय स्थल होना चाहिए, वहां आज भी आम लोगों का प्रवेश वर्जित है.

मुजफ्फरपुर : खुदीराम बोस देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे. 19 साल की उम्र में भारत माता के लिए फांसी का फंदा चूम लिया था. उनके साहस और निर्भिकता से अंग्रेजी हुकूमत कांप उठी थी. खुदीराम बोस ने वर्ष 1908 में मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंका था. खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसंबर 1889 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में हुआ था. लेकिन मुजफ्फरपुर खुदीराम बोस की कर्मभूमि थी. 1905 के बंगाल विभाजन के विरोध में बोस आंदोलन में कूद पड़े. 28 फरवरी 1906 को पहली बार इस स्वतंत्रतता सेनानी को गिरफ्तार किया गया. लेकिन अंग्रेजों को चकमा देकर वे भाग निकले.

फांसी की सजा सुन हंसने लगे

बोस ने क्रांतिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया था. वो इतने निडर थे कि जब उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई तो वो हंसने लगे और यह देखकर सजा सुनाने वाले जज कंफ्यूज हो गए. कन्फ्यूज होकर जज ने पूछा कि क्या तुम्हें सजा के बारे में पूरी बात समझ आ गई है. इस पर बोस ने दृढ़ता से जज को ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर जज भी स्तब्ध रह गया. उन्होंने कहा कि न सिर्फ उनको फैसला पूरी तरह समझ में आ गया है, बल्कि समय मिला तो वह जज को बम बनाना भी सिखा देंगे. आजादी के ऐसे मतवालों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. खुदीराम बोस को 1908 में 11 अगस्त के दिन फांसी दी गई थी.

19 की उम्र में फांसी पर चढ़ गया आजादी का 'दीवाना'

मुजफ्फरपुर की धरती से खुदीराम बोस ने अंग्रेजों को हिलाकर रख दिया था. कर्मभूमि और शहादत भूमि मुजफ्फरपुर में आज भी उनकी स्मृतियां संरक्षित हैं, लेकिन कुछ सरकारी उदासीनता के कारण नष्ट भी हो रही हैं. वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजय पंकज का कहना है कि मुजफ्फरपुर से खुदीराम बोस का गहरा नाता था, लेकिन मुजफ्फपुर के पास ही उनकी जानकारियों का अभाव है.

मुज़फ्फरपुर केंद्रीय कारागार का नाम शहीद खुदीराम बोस

मुज़फ्फरपुर के केंद्रीय कारागार में जिस सेल में इस महान क्रांतिकारी को रखा गया और जेल में जहां उन्हें फांसी की सजा दी गई, वह दोनों स्थल आज भी मुज़फ्फरपुर के केंद्रीय कारागार में संरक्षित हैं. आज मुज़फ्फरपुर केंद्रीय कारागर को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार के नाम से जाना जाता है. यहां खुदीराम बोस की शहादत दिवस पर सुबह चार बजे सरकारी कार्यक्रम का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. लेकिन अफसोस जिस अमर क्रांतिकारी खुदीराम बोस के शहादत स्थल को दर्शनीय स्थल होना चाहिए, वहां आज भी आम लोगों का प्रवेश वर्जित है.

वरीय अधिवक्ता डॉ. एस के झा का भी मानना है कि खुदीराम बोस को लोग भूल रहे हैं. इनका कहना है कि बोस पर जो मुकदमा चला था उसका ट्रायल कॉपी, जजमेंट की कॉपी मुजफ्फरपुर में होना चाहिए. यह दुखद है कि हमारा धरोहर यहां नहीं है, बल्कि कोलकाता के म्यूजियम में है.

19 साल की उम्र में मौत को गले लगाने वाले खुदीराम बोस की यादें आज भी मुजफ्फरपुर में मौजूद हैं. लेकिन लोगों के लिए उनकी कर्बानी की कहानी और वो स्थान जहां से उन्होंने क्रांतिकारियों को नई दिशा दी थी आज भी बंद है. ऐसे आम लोगों के लिए इसे खोलने की जरूरत है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस महान स्वतंत्रता सेनानी की अमर गाथा से रुबरू हो सकें.

पढ़ेंः अगर एक दिन के नायक बने तो क्या करेंगे ? सुनिए इन बच्चों के मन की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.