ETV Bharat / bharat

चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण होगी कार्यकर्ताओं की राय : प्रियंका

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:10 PM IST

election
election

कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को सबसे अधिक अहमियत देने का संकेत देते हुए रविवार को कहा कि हर स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद अहम है.

लखनऊ : कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने प्रदेश पदाधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन और कार्यकर्ताओं की राय सबसे महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन की दिशा में सतत प्रयास सफलता का महत्वपूर्ण बिंदु है.

संगठन सृजन अभियान से बूथ का निर्माण दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु है, जिस पर कांग्रेसजनों द्वारा लगातार सक्रिय होकर काम करने के अच्छे परिणाम आने लगे हैं. सबको रीढ़ बनकर संगठन को मजबूत करना है. प्रियंका ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से कराह रही जनता की आवाज बनें.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के दामों में लगातार हो रहे इजाफे के विरूद्व भाजपा सरकार के खिलाफ मुखरता के साथ आंदोलित रहे. पार्टी महासचिव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस जनता को कभी भी मझधार में नहीं छोड़ सकती. यह हमारी प्रेरणा का मूलमंत्र है.

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Oath : पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

बढ़ती महंगाई ज्वलंत और बड़ा मुद्दा है. उस पर गम्भीरतापूर्वक रणनीति के साथ आंदोलन खड़ा करना है. देश अनेक प्रकार की त्रासदी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी है. यह प्रशिक्षण शिविर कांग्रेसजनों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.