ETV Bharat / bharat

नेपाल के नाइट क्लब ने किया कन्फर्म, राहुल गांधी लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स की पार्टी में शामिल थे

author img

By

Published : May 4, 2022, 9:00 PM IST

नेपाल के नाइट क्लब में राहुल गांधी की मौजूदगी को लेकर देश की राजनीति में बहस चल रही है. बीजेपी के हमलों के बीच कांग्रेस जवाब दे रही है. अब इस विवाद में नेपाल का नाइट क्लब लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स भी कूद पड़ा है. क्लब ने कन्फर्म किया है कि भारतीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पार्टी में मौजूद थे.

राहुल गांधी नेपाल में
राहुल गांधी नेपाल में

काठमांडू (नेपाल) : नेपाल के नाइट क्लब लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स में एक समारोह के दौरान मौजूद राहुल गांधी का वीडियो वायरल हुआ तो भारतीय राजनीति गरमा गई. इससे जुड़े सभी पक्ष अपने-अपने दावों को लेकर विवाद में कूद पड़े. बीजेपी के आरोपों के बाद कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी है कि राहुल गांधी एक शादी समारोह में शामिल होने निजी यात्रा पर नेपाल गए हैं. तृणमूल कांग्रेस ने भी राहुल का समर्थन किया. अब जब मामला थोड़ा नरम पड़ रहा था, नेपाल के नाइट क्लब लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स ने भी बयान जारी कर दिया. क्लब की ओर से राहुल गांधी की मौजूदगी की पुष्टि की गई. क्लब ने बताया है कि राहुल गांधी म्यानमार में रह चुके पूर्व नेपाली राजदूत भी उधास की बेटी की शादी में शिरकत करने लॉर्ड ऑफ रिंग्स में आए थे.

बता दें कि राहुल गांधी का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसे हाथोहाथ लपक लिया था. बीजेपी के अमित मालवीय, केंद्रीय मंत्री किरन रिजेजू और कपिल मिश्रा ने इस पर सवाल खड़े किए थे. इन नेताओं ने आरोप लगाया था कि राहुल राजनीति को लेकर सीरियस नहीं हैं. इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि इस देश में अभी भी शादी समारोह में शामिल होना अपराध नहीं हुआ है.

इसके बाद भी मामला ठंडा नहीं हुआ. बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने बुधवार को सवाल किया था कि राहुल गांधी का संबंध केवल उन लोगों से क्यों है, जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देते हैं. राहुल गांधी नेपाली राजनयिक की बेटी सुम्निमा उदास की शादी में शामिल थे. सुम्निमा ने भारत-नेपाल सीमा विवाद के दौरान भारत पर तीखा हमला बोलते हुए ट्वीट किए थे. उन्होंने अपने लेखों में भारत के उत्तराखंड के क्षेत्रों पर नेपाल के दावों का समर्थन किया था.

(एएनआई)

पढ़ें : नेपाल के पब में नजर आए राहुल गांधी, बीजेपी ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना, कांग्रेस ने दी सफाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.