ETV Bharat / bharat

नफरत की राजनीति से देश को खतरा: सीएम केसीआर

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 5:56 PM IST

तेलंगाना का स्थापना दिवस पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (cm K. Chandrashekar Rao) ने कहा कि नफरत की राजनीति की वजह से देश खतरे में है. उन्होंने कहा कि यह नफरत देश को 100 साल पीछे खींचकर पीछे ले जाएगी. वहीं स्थिति से उबरने में देश काे और 100 साल लग जाएंगे.

cm K. Chandrashekar Rao
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (cm K. Chandrashekar Rao) ने गुरुवार को राज्य के स्थापना दिवस पर हैदराबाद के पब्लिक गार्डन्स (Public Gardens) में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया (Hoisting The National Flag) और पुलिस बल की सलामी ली. आज पूरे राज्य में तेलंगाना का स्थापना दिवस जोर-शोर से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम राव ने कहा कि नफरत की राजनीति के बोलबाले के कारण देश खतरे में है. चंद्रशेखर राव ने इस बात पर चिंता जताई कि देश में धार्मिक उन्माद के अलावा किसी भी अन्य मुद्दे पर चर्चा या बहस नहीं हो रही है. लोगों की जरूरतें अब हाशिये पर हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि यह नफरत देश को 100 साल पीछे खींचकर पीछे ले जाएगी. इस प्रकार की स्थिति से उबरने में देश काे और 100 साल लग जाएंगे.

नफरत की राजनीति से देश को खतरा

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तनाव से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करना एक खतरनाक एजेंडा है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ आजाद हुए देश सुपर पावर बन रहे हैं लेकिन हम अब भी जाति और धार्मिक मतभेदों को लेकर लड़ाई कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हिंसा इसी तरह जारी रही तो कोई भी नया विदेशी निवेश नहीं आएगा और मौजूदा निवेश भी हवा हो जाएंगे.

केसीआर ने कहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक चुप नहीं बैठेंगे. यहां के लोगों को रोजगार चाहिए, बिजली चाहिए और पानी चाहिए. देश को अगर विकास के पथ पर अग्रसर होना है तो इसे नई कृषि, औद्योगिक और आर्थिक नीति की जरूरत है. केसीआर ने कहा कि देश के पास कोई समान लक्ष्य नहीं है. आजादी के 75 साल बाद भी देश में गरीबी क्यों है. देश के व्यापक मानव संसाधन और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग के लिए कौन जिम्मेदार है. देश के लोगों को इन सवालों पर विचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें - तेलंगाना स्थापना दिवस : कई दशक के जन आंदोलन के बाद मिला था अलग राज्य का दर्जा

उन्होंने कहा कि हर महत्वपूर्ण नहीं है कि हर पांच साल बाद सत्ता में कौन आता है. हमें विकासशील एजेंडे की जरूरत है, जो देश को समस्याओं से निकाल सके. देश को नए गंतव्य की जरूरत है. देश के लोगों की जिंदगी में सार्थक बदलाव आना चाहिए. केसीआर ने कहा कि अपनी अंतिम सांस तक तेलंगाना के लोगों की रक्षा करना उनका कर्तव्य है लेकिन साथ ही देश के हितों की रक्षा के लिए नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ना भी हमारा कर्तव्य है.

Last Updated : Jun 2, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.