ETV Bharat / bharat

माओवादियों के बंद के आह्वान से आंध्र-ओडिशा सीमा पर तनाव

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 12:34 PM IST

आंध्र-ओडिशा सीमा (Andhra-Odisha border-AOB) पर माओवादियों की ओर से गुरुवार को बंद का आह्वान किया है. जिसकी वजह से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज कर दी है. आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ ओडिशा के मालकानगिरि जिले में वनीय इलाकों में तलाशी जारी है.

माओवादियों के बंद के आह्वान
माओवादियों के बंद के आह्वान

भुवनेश्वर : आंध्र-ओडिशा सीमा (Andhra-Odisha border-AOB) पर माओवादियों की ओर से गुरुवार को बंद का आह्वान किया गया है. जिसकी वजह से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, माओवादी AOB स्पेशल जोनल कमेटी (Special Zonal Committee) ने 16 जून को कोयिरु मंडल के थिगलामेट्टा (Thigalametta in the Koyiuru mandal) में हुई जवाबी गोलीबारी की घटना के विरोध में AOB बंद का आह्वान किया गया है. खुफिया सूत्रों से पुलिस को सतर्क किया गया था कि माओवादियों द्वारा जवाबी कार्रवाई हो सकती है. इसलिए सीमा पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दी है. वहीं, गांवों वालों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

माओवादियों के बंद के आह्वान

वनीय क्षेत्रों में सुरक्षाबल की तलाशी अभियान

आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ ओडिशा के मालकानगिरि जिले के वनीय इलाकों में तलाशी अभियान जारी है. ओडिशा में बीएसएफ (Border Security Force-BSF), एसओजी (Special Operations Group-SOG), डीवीएफ (District Voluntary Force- DVF), आंध्र प्रदेश में ग्रेहाउंड, स्पेशल पार्टी और सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force-CRPF) तीन दिनों से निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने थिगलामेट्टा से करीब 20 किट बैग जब्त किए हैं.

पढ़ें : ओडिशा : अंधविश्वास के चलते तीन लोगों को मल खाने को किया मजबूर, पानी नहीं मिलने पर एक की मौत

बता दें कि बैगों में से माओवादियों से जुड़ी अहम जानकारियां मिली थीं. AOB में पुलिस अधिकारियों को इस संदेह पर सतर्क कर दिया गया था कि माओवादी नेता गजरला रवि उर्फ उदय, अरुणा और काकुरी पंडन्ना उर्फ जगन जंगल में मौजूद हो सकते हैं.

मुंचंगीपुट्टु (Munchangiputtu) गांव, कोयिउरु (Koyiuru), जी. मदुगुला (G. Madugula), गुडेमकोट्टावीधी (Gudemkottaveedhi) सीमा चौकों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस व्यापक निरीक्षण कर रही है. सीआरपीएफ बल और बम निरोधक दल निजी वाहन, आरटीसी बसें, पुलों आदि पर भी जांच कर रहे हैं.

पुलिस ने बंद के दौरान नेताओं और जनप्रतिनिधियों को इन इलाकों में जाने से पहले ही सतर्क कर दिया है. निर्माण कार्य करने वाली मशीनों को नजदीकी पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं, आरटीसी अधिकारियों ने रात्रि बस सेवा रद्द कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.