ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट के कारण नागपुर में तनाव

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 1:02 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक कस्बे में एक समुदाय के खिलाफ वाटसएप पर मैसेज वायरल हो गया. उससे गुस्साये उस समुदाय के लोग थाने का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

सोशल मीडिया पर अपमानजनक  , Nagpur social media issueपोस्ट
सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट , Nagpur social media issue

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काम्पटी कस्बे में एक समुदाय के खिलाफ वाटसएप पर मैसेज वायरल हो गया. उसके बाद उस समुदाय के गुस्साए लोग एक थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. आरोप है कि एक पुरुष और एक महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट डाला है जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा है और इसलिए पुलिस तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करे. कथित अपमानजनक पोस्ट के कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शनिवार देर रात हुई घटना के बाद दोनों (आरोपी) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और नागपुर शहर से 20 किलोमीटर दूर कस्बे में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई. महिला ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर कथित तौर पर एक धर्म को बदनाम करने वाला संदेश पोस्ट किया था. न्यू कैम्पटी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके समर्थन में एक संदेश पोस्ट किया था. बाद में एक समुदाय के कई सदस्य न्यू कैम्पटी पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए और दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शहर पहुंचे और बाद में गुस्साई भीड़ को शांत किया. एक रैपिड एक्शन फोर्स और दंगा नियंत्रण पुलिस को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में तैनात किया गया. पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की.

यह भी पढ़ें-76 व्हाट्सऐप नंबरों से युवती को भेजी गईं अश्लील तस्वीरें, जानें पूरा मामला

पीटीआई

Last Updated : Jun 13, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.