ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: पत्नी ने की आत्महत्या, शराब के नशे में चूर पति बनाता रहा वीडियो

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 12:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद में नशे में चूर पति ने झगड़े के बाद पत्नी के आत्महत्या का वीडियो बनाया. पत्नी की मौत के बाद उसने पीड़िता के भाई को फोन करके कहा कि तुम्हारी बहन ने आत्महत्या कर ली है आकर लाश ले जाओ. Husband Took Video Of Wife Committing Suicide, Husband Record Wife Suicide Video in Hyderabad

हैदराबाद: आसिफनगर थाना अंतर्गत सैयद अलीगुड़ा (रवींद्रनगर) के शेख रसूल (39) की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी के रहते हुए उन्होंने दूसरी शादी की. पहली पत्नी के चार बच्चे थे. साथ ही, चार साल पहले उसे अर्शबेगम (22) से प्यार हो गया और उसने शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं. रसूल बढ़ई का काम करता है और दोनों परिवारों का भरण-पोषण कर रहा था. कुछ वर्षों तक उनका जीवन अच्छा चला. फिर उसे शराब की लत लग गई. शराब के नशे में उसने दूसरी पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

घर पर पैसे न देने और बच्चों का ख्याल नहीं रखने के कारण उनके बीच झगड़ा होने लगा. इसी महीने की 11 तारीख को भी रसूल आधी रात को नशे में धुत होकर घर आया. जिसके कारण उसका उसके पति से झगड़ा हो गया. पुलिस को दिये बयान में आरोपी ने कहा कि झगड़े के दौरान पीड़िता पत्नी ने धमकी दी कि शेख ने शराब पीना बंद नहीं किया तो वह फांसी लगा लेगी.

शेख उस समय भी शराब के नशे में था उसने अपनी पत्नी से कहा कि कहा कि अगर तुम मर जाओगी तो मैं अपनी पहली पत्नी के पास चला जाऊंगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी शेख ने कहा कि मैंने अभी तक किसी को मरते हुए नहीं देखा. तुम आत्महत्या करो मैं वीडियो बनाऊंगा.

यह सब सुनकर उसकी पत्नी भी आवेश में आकर साड़ी का फंदा बना कर पंखे से लटक गई. नशे में चूर शेख इस पूरे वारदात का वीडियो बनाता रहा. उसने अपनी पत्नी को बचाने की कोई कोशिश नहीं की. जब उसे यह महसूस हुआ कि उसकी पत्नी अब जिंदा नहीं रही. तो उसने पीड़िता के भाई को फोन करके कहा कि उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली. वह आकर लाश ले जाये.

तुरंत ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को भी मिल गई. इससे घबराए स्थानीय लोगों ने डायल 100 को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची. उसने आरोपी रसूल को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.