ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाने के विरोध में बीजेपी, शपथ ग्रहण का किया बहिष्कार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 12:41 PM IST

तेलंगाना के बीजेपी विधायकों ने अकबरुद्दीन औवेसी के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने का विरोध किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी इस मुद्दे को राज्यपाल के समक्ष रखेंगे. Telangana BJP MLAs oppose Akbaruddin Owaisi

G kishan reddy oppose Akbaruddin Owaisi becoming Protem Speaker
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी तेलंगाना में अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर

नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा के पहले सत्र के लिए एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर (Pro-tem Speaker) के रूप में नियुक्ति पर नया हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने अकबरुद्दीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले बीजेपी विधायक राजा सिंह ने इस मुद्दे को उठाया था.

  • #WATCH | Telangana BJP chief G Kishan Reddy says, "BJP is against the appointment of Akbaruddin Owaisi as Pro-tem Speaker (of Telangana Assembly). This is against the tradition of appointing senior MLAs to the post. BJP MLAs will boycott taking oath before this Pro-tem Speaker.… pic.twitter.com/QSbLWmE6Nf

    — ANI (@ANI) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नवनिर्वाचित नेताओं ने शनिवार को प्रोटेम स्पीकर अकबरुद्दीन ओवैसी के समक्ष तेलंगाना विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. वहीं, बीजेपी विधायक शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया. प्रोटेम स्पीकर अकबरुद्दीन औवेसी ने कार्यवाही की अध्यक्षता की. वह एक दिन के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं.

तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने 8 सीटें जीती हैं और राज्य में 14फीसदी वोट प्रतिशत तक पहुंच गए हैं. एक वरिष्ठ नेता को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने की एक परंपरा है. हालांकि, कांग्रेस ने एआईएमआईएम के साथ अपने समझौते के कारण अकबरुद्दीन ओवैसी को इस पद पर नियुक्त किया है. हमें इस पर आपत्ति है. हम मांग करते हैं कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव इस प्रोटेम स्पीकर के साथ नहीं होना चाहिए. हम यही बात राज्य के राज्यपाल को भी बताएंगे.'

  • #WATCH | Newly elected leaders take oath as members of the Telangana Legislative Assembly before Pro-term Speaker Akbaruddin Owaisi

    BJP MLAs are boycotting oath-taking with Pro-term Speaker Akbaruddin Owaisi presiding over the proceedings pic.twitter.com/kXTCnfg6TC

    — ANI (@ANI) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि स्पीकर अकबरुद्दीन के समक्ष शपथ नहीं लेंगे. गोशामहल सीट से तीसरी बार निर्वाचित राजा सिंह ने कहा है कि कार्यवाही के संचालन के लिए एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन औवेसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने के विरोध में वह शनिवार को शपथ नहीं लेंगे. नफरत फैलाने वाले भाषण के कई मामलों का सामना कर रहे राजा सिंह को टिकट दिए जाने से पहले एक साल के लिए भाजपा द्वारा निलंबित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, मल्लू बी. विक्रमार्क बने उपमुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.