ETV Bharat / bharat

'2024 में केंद्र में लहराएगा महागठबंधन का झंडा' ..तेज प्रताप यादव की एक और भविष्यवाणी

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 11:03 PM IST

आरजेडी नेता और बिहार के वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (RJD leader Tej Pratap Yadav) ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. साथ ही, उन्होंने कहा कि जनता ने बिहार में बीजेपी सरकार को खारिज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

पटना: आरजेडी नेता और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र में महागठबंधन का झंडा फहराएगा (flag of Mahagathbandan will fly at Center). 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Loksabha Election) से पहले उन्होंने ये बड़ा दावा किया (Tej Pratap Yadav prediction in 2024) है. तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में बीजेपी सरकार को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार नीतीश कुमार के बारे में मैंने कहा था, आज आगे की भी भविष्यवाणी कर सकता (I can predict future) हूं.

पढ़ें-ललन सिंह के विवादित बोल पर तेजप्रताप की नसीहत- 'जो PM को बोला जा रहा है वो ठीक नहीं'

''मैं भविष्य की भविष्यवाणी भी कर सकता हूं. पिछली बार मैंने चाचा जी (नीतीश कुमार) के बारे में भविष्यवाणी की थी, आज वह हमारे साथ हैं. आज मैं भविष्यवाणी करता हूं कि केंद्र में महागठबंधन का झंडा फहराएगा.'' - तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार सरकार

ललन सिंह के विवादित बोल पर तेजप्रताप की नसीहत : वहीं, तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान पर जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और ऐसा बयान देना उचित नहीं है.

''इस तरह के बयान से केवल ललन सिंह को ही नहीं बल्कि तमाम लोगों को बचना चाहिए. मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं उनको लेकर ये बयान ठीक नहीं हैं. देश में राजनीति चलती है, बयानबाजी होते रहती है, लेकिन वो देश के प्रधानमंत्री हैं. उनको लेकर ललन सिंह ही नहीं और कोई भी कुछ बोले हमें लगता है कि वो उचित नहीं हैं.'' - तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार सरकार

पढ़ें-आरक्षण के मुद्दे पर बिहार में सियासी संग्राम: उपेंद्र कुशवाहा बोले-'केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.