ETV Bharat / bharat

कोंडागांव में शिक्षकों पर लगे गंभीर आरोप, 25 बच्चियों पर डाला खौलता तेल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 11:57 AM IST

Teachers burnt children hands in Kondagaon
कोंडागांव में शिक्षकों पर लगे गंभीर आरोप

Teachers burnt children hands in Kondagaon कोंडागांव में शिक्षकों पर आरोप है कि शौचालय गंदा होने पर 25 बच्चियों के हाथ जला दिए.

कोंडागांव में शिक्षकों पर बच्चों को जलाने का आरोप

कोंडागांव:कोंडागांव जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जिले में स्कूल के शिक्षकों ने 25 बच्चियों के हाथ को गर्म तेल से जला दिया है. इस मामले की जानकारी के बाद तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, स्कूल की प्रधानाध्यापिका की ओर से जानकारी दी गई है कि बच्चों द्वारा ही एक दूसरे का हाथ जलाया है. हालांकि बच्चों ने अपने परिजनों को शिक्षकों की मौजूदगी में हाथ जलाने की बात कही है.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक का है. ग्राम पंचायत केरावाही के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केरावाही में एक बच्ची की गलती की सजा 25 बच्चियों को भुगतना पड़ा. बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर को शाला लगने के बाद किसी बच्चे ने शौचालय के आसपास शौच करके गंदा कर दिया था. इसे देखने के बाद पूछताछ की गई. हालांकि किसी बच्चे ने स्वीकार नहीं किया तो स्कूल मॉनिटर ने 25 लड़कियों के हथेली पर खौलता हुआ गरम तेल डाल दिया. इससे कुछ बच्चों के हथेली पर फफोले निकल आए.

परिजनों का फूटा गुस्सा: इधर, मामले की जानकारी के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की. परिजनों का आरोप है कि, "मासूम बच्चों को शिक्षकों द्वारा जलाया गया है. बच्चों के हाथ में फफोले पड़ गए हैं. सभी बच्चों को गर्म तेल से जलाया गया है. जांच करके दोषियों पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. स्कूल में हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं है."

बच्चे टॉयलेट गंदा करके रखते थे, जिससे सब परेशान थे. कई बार समझाइश देने के बावजूद बच्चों ने वही हरकत की. इसलिए साथी बच्चों द्वारा उन्हें दंड दिया गया. -प्रधान अध्यापिका

बीईओ का बयान: इस विषय पर माकड़ी बीईओ राजू साहू से ने कहा कि,"सूचना मिलते ही तुरंत खंड शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों के साथ हम स्कूल पहुंचे. दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है.

जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर शाला के स्वीपर डमरूराम को बर्खास्त कर दिया गया है. जोहरी मरकाम, पूनम ठाकुर, मिताली वर्मा को निलंबन कार्रवाई के लिए जेडी कार्यालय जगदलपुर की ओर पत्र प्रेषित किया गया है. -मधुलिका तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी

बता दें कि पूरे मामले की जानकारी के बाद जिला स्तर और ब्लॉक स्तर के अधिकारी स्कूल पहुंचे. साथ में बाल संरक्षण इकाई और चाइल्डलाइन के कर्मचारी भी स्कूल पहुंचे. बच्चों को स्कूल में ही उपचार कराकर बच्चों के साथ उनके परिजनों का बयान दर्ज किया गया.मामले की जानकारी के बाद तत्काल प्रभाव से तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित शिक्षक मौके पर मौजूद थे.

मिड डे मील की दाल खाने के बाद बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण का बड़ा एक्शन
सरकारी स्कूल में 6ठी क्लास के छात्र के ऊपर गिरी टॉयलेट की दीवार, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
Holiday In Chhattisgarh Schools: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 64 दिनों की छुट्टी, जानिए कब है कितने दिनों का अवकाश
Last Updated :Dec 9, 2023, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.