ETV Bharat / bharat

पाली में शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा, गंभीर हालत में भर्ती

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 4:07 PM IST

राजस्थान के पाली जिले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी में शिक्षक ने एक दलित छात्र को बेंत से पीटा. छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Teacher beaten up Dalit student in Pali, Dalit student beaten up in Pali
पाली में शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा.

पाली. जिले के सोजत उपखंड के बगड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने शुक्रवार को (Teacher beaten up Dalit student in Pali) एक दलित छात्र को बेरहमी से पीटा. छात्र के शरीर पर पिटाई के निशान बन गए हैं. बच्चे को गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार चल रहा है. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार (accused teacher arrested) कर लिया है.

बताया जा रहा है कि सरदारपुरा निवासी योगेंद्र मेघवाल समाज कल्याण छात्रावास में रह कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी में अध्ययनरत है. हमेशा की तरह बुधवार को भी वह स्कूल गया था. इस दौरान वह अपने सहपाठियों के साथ बात कर रहा था. इसपर विद्यालय के शिक्षक भंवर सिंह नाराज हो गए और उन्होंने छात्र योगेंद्र को बेंत से मारना शुरू कर दिया. शिक्षक ने छात्र को बुरी तरह पीटा जिससे उसके पूरे शरीर पर निशान बन गए.

पढ़ें. बाड़मेर में टीचर ने बच्चे को बुरी तरह से पीटा, अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना पर परिजन बगड़ी पहुंचे तथा छात्र को डॉक्टर को दिखाने के साथ ही बगड़ी थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसपर पुलिस ने शिक्षक को हिरसात में ले लिया. वहीं पूरे मामले की जांच सीओ हेमंत जाखड़ कर रहे हैं. घटना की जानकारी पर शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक को निलंबित (education department suspended accused teacher) किया गया है. वहीं बड़ी संख्या में छात्र के साथ बेरहमी के विरोध में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र के परिजन और समाज के लोग पहुंच गए. जांच अधिकारी सीओ हेमंत जाखड़ ने बताया कि मामला सामने आते ही शिक्षक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.