ETV Bharat / bharat

टाटा स्टील ने पहला कार्बन कैप्चर प्रोजेक्ट्स भारत में किया शुरू

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 8:58 PM IST

देश की आजादी से पूर्व इस्पात उद्योग में औद्योगिक क्रांति लाने वाली सौ साल से ज्यादा पुरानी टाटा स्टील कंपनी ब्लास्ट फर्नेस गैस से CO2 कैप्चर के लिए भारत का पहला संयंत्र चालू किया है. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया.

tata
tata

जमशेदपुर : इस्पात उद्योग में अपनी पहचान बनाने वाली टाटा स्टील कंपनी ने जमशेदपुर में ब्लास्ट फर्नेस गैस से कार्बनडाइऑक्साइड (CO2) कैप्चर के लिए भारत का पहला संयंत्र चालू किया है. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया. उन्होंने बताया कि टाटा समूह के अग्रणी मूल्यों के अनुरूप हमने डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में अपनी यात्रा में यह रणनीतिक कदम उठाया है.

ऐसी तकनीक अपनाने वाली पहली कंपनी बनी टाटा स्टील

बता दें कि जमशेदपुर वर्क्स में 5 टन प्रति दिन टीपीडी कार्बन कैप्चर प्लांट चालू किया गया, जिससे यह ऐसी कार्बन कैप्चर तकनीक अपनाने वाली देश की पहली स्टील कंपनी बन गई है. यह ब्लास्ट फर्नेस गैस से सीधे कार्बनडाइऑक्साइड निकालकर कार्बन इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए साइट पर कैप्चर किए गए CO2 का फिर से उपयोग करेगा.

टाटा स्टील के एमडी ने कहा कि हम बेहतर कल के लिए नए मानक स्थापित करके स्थिरता में उद्योग के अग्रणी बने रहने की अपनी खोज जारी रखेंगे. विश्व स्तर पर और विशेष रूप से भारत जैसे बढ़ते देश में इस्पात उद्योग की स्थिरता के लिए यह आवश्यक है कि हम बड़े पैमाने पर CO2 बनाने और उपयोग करने के लिए किफायती समाधान खोजें. उत्सर्जन को कम करने, कम लागत वाली स्वच्छ ऊर्जा तक पहुंचने और सर्कुलर इकोनॉमी समाधान प्रदान करने में नेतृत्व हमारे क्षेत्र की आगे की यात्रा को परिभाषित करेगा.

टीवी नरेंद्रन ने बताया कि इस 5 टन प्रति दिन CO2 कैप्चर प्लांट से प्राप्त परिचालन अनुभव हमें भविष्य में बड़े कार्बन कैप्चर प्लांट स्थापित करने के लिए आवश्यक डाटा और आत्मविश्वास देगा. अगले कदम के रूप में हम उपयोग के रास्ते के साथ एकीकृत CO2 कैप्चर की बढ़ी हुई सुविधाओं को स्थापित करने का लक्ष्य रखते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.