ETV Bharat / bharat

Tamil Nadu News: नशे में धुत व्यक्ति ने लिया गजराज से पंगा, परेशान होकर हाथी ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो

author img

By

Published : May 12, 2023, 8:25 PM IST

man in front of elephant
हाथी के सामने गया व्यक्ति

तमिलनाडु में हाथियों और इंसानों के आमने-सामने आने की घटना अक्सर देखने को मिल जाती है. ज्यादातर मामलों में हाथी इंसानों पर हमले करते हैं. लेकिन धर्मपुरी जिले के पेनागरम के बगल में होगेनक्कल रोड पर एक व्यक्ति ने हाथी को ही परेशान कर दिया.

शराब के नशे में हाथी को परेशान करता रहा व्यक्ति

धर्मपुरी: तमिलनाडु राज्य में हाथियों के साथ इंसानों का आमना-सामना अक्सर होता है. यहां जंगली हाथी सड़कों पर आ जाते हैं और यातायात को बाधित कर देते हैं. इसके अलावा कई बार ये जंगली हाथी वाहनों पर हमला भी कर देते हैं. लेकिन ताजा मामला बहुत ही हैरान करने वाला है, जहां एक व्यक्ति नशे की हालत में एक हाथी के पास चला जाता है और उसकी पूजा अर्चना करने लगता है. जानकारी के अनुसार यह घटना धर्मपुरी जिले के पेनागरम के बगल में होगेनक्कल रोड की है.

यहां पर एक जंगली हाथी जंगल से मुख्य सड़क पर आ गया. हाथी को देखकर शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति अचानक हाथी की तरफ चल पड़ता है. हाथी के करीब जाकर उसने अपनी आंखें बंद कर लीं और कुछ देर तक हाथी की पूजा की. यह देखकर हाथी थोड़ा पीछे हट गया और जंगल में जाने लगा, लेकिन उस व्यक्ति ने फिर भी हाथी का पीछा नहीं छोड़ा और फिर से हाथी के पास जाने लगा.

वह हाथी की ओर बढ़ता रहा और नतमस्तक होकर उसे प्रणाम करने लगा. इसके बाद उसने अपनी पीठ हाथी की ओर कर दी और अपने दोनों हाथों को उठाकर वहां मौजूद लोगों को अपने साहस का प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथी ने उसे दूर करने के लिए उसे डराने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से नहीं हटा. हाथी को व्यक्ति के करीब आता देख आसपास के लोग जोर से चिल्लाने लगे. लेकिन उस व्यक्ति ने लोगों की एक नहीं सुनी और उस जंगली हाथी को लगातार परेशान करता रहा.

कुछ समय बाद वह वहां से चला गया. इस दौरान वहां मौदूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वैसे देखा जाए तो आमतौर पर जंगली हाथी इंसानों के पास आना पसंद नहीं करते हैं और इसलिए उनसे दूर ही रहते हैं, लेकिन कई बार हाथी लोगों पर हमला भी कर देते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस हाथी ने शराबी व्यक्ति पर हमला नहीं किया, हालांकि उसने शराबी को डराने की कोशिश जरूर की.

पढ़ें: The Kerala Story पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा स्टैंड, ममता सरकार और तमिलनाडु को भेजा नोटिस, पूछा- क्या प्रॉब्लम है

वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने फौरन ही मामले का संज्ञान लिया और जंगली हाथी को परेशान करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति की पहचान मुरुगेसन के तौर पर हुई है. विभाग ने उस पर हाथी को परेशान करने के लिए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि वन विभाग हमेशा यह चेतावनी देता है कि जंगली हाथियों को इस तरह परेशान करना दंडनीय अपराध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.