ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु को मिली सौगातें, पीएम बोले- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा भारत

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 1:21 PM IST

नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं. पीएम ने अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) सेना को सौंप दिया है. इसके अलावा मेट्रो से जुड़ी परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है. उन्होंने कहा कि देश के वैसे तमिल लोग जो श्रीलंका में रह रहे हैं, उनके विकास को लेकर भी काम कर रही है. बता दें कि तमिलनाडु और केरल में इस अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री कई बार तमिलनाडु का दौरा कर चुके हैं.

चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) भारतीय सेना को सौंप दिया है. पीएम राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी ने इन्डोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में एमजी रामचंद्रन और पूर्व सीएम जयललिता को श्रद्धांजलि दी. पीएम तमिलनाडु में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलों के हितों का मामला श्रीलंका की सरकार के साथ मजबूती से उठाया है.

चेन्नई दौरे पर पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज चेन्नई से हम ई-इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं, ये प्रोजेक्ट इनोवेशन और स्वदेशी विकास के प्रतीक हैं. इनसे तमिलनाडु का और विकास होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत देश की अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. उन्होंने तमिलनाडु के लोगों का स्थानीय भाषा में 'वण्णकम चेन्नई, वण्णकम तमिलनाडु' बोलकर अभिवादन किया. उन्होंने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने अन्न उत्पादन में उल्लेखनीय योगदान दिया है.

पुलवामा के शहीदों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि हमें अपने शहीदों पर नाज है. उन्होंने भारत की रक्षा जरूरतों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के दो डिफेंस कॉरिडोर में एक तमिलनाडु में है.

  • उन्होंने आगे कहा कि चेन्नई ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ है. यह ज्ञान और रचनात्मकता का शहर है. यहां से, हम प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू करते हैं. ये परियोजनाएं नवाचार और स्वदेशी विकास का प्रतीक हैं
  • उन्होंने कहा कि चेन्नई मेट्रो का तेजी से विकास हो रहा है. इस साल के बजट में इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए 63,000 करोड़ से ज़्यादा रुपये आवंटित किए गए हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं खाद्यान्न उत्पादन और जल संसाधनों के अच्छे उपयोग के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना करता हूं.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले जवानों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि दो साल पहले इसी दिन पुलवामा हमला हुआ था. हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्हें हमने अटैक में गंवा दिया था. हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ किया. इस परियोजना को पूरा करने में 3,770 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह उत्तरी चेन्नई को हवाईअड्डे तथा रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी. प्रधानमंत्री चेन्नई समुद्र तट और अट्टीपट्टू के बीच चौथी रेल लाइन का भी उद्घाटन किया.

आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला

पीएम मोदी आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला भी रखी. कैंपस चेन्नई के पास थाईयूर में पहले चरण में 2 करोड़ वर्गमीटर के क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए आधारशिला भी रखेंगे. इस नहर का आधुनिकीकरण 2,640 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इससे नहरों की क्षमता में सुधार होगा.

बता दें कि तमिलनाडु में पीएम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इस मौके पर सीएम पलानीसामी ने पीएम का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम मोदी इस पीढ़ी के सबसे बड़े नेता हैं. उन्होंने कहा कि वे तमिलनाडु की जनता की ओर से उनका स्वागत करते हैं.

तमिलनाडु में पीएम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया

बता दें कि पीएम देश की सेना को अर्जुन युद्ध टैंक (एमके-1A) सौंपने के बाद वे करीब 3.30 बजे केरल के शहर कोच्चि पहुंच जाएंगे, जहां वे पेट्रोकेमिकल, इन्फ्रास्ट्रक्चर और जलमार्गों से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं इन राज्यों के विकास गति को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेंगी और पूर्ण विकास क्षमता को साकार करने की गति को तेज करने में मदद करेंगी.

पढ़ें : गहलोत सरकार के गले की फांस बनी राजनीतिक नियुक्तियां

केरल में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे

वहीं केरल दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के प्रोपलीन व्युत्पन्न पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट (PDPP) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यहां वे विलिंग्डन द्वीप, कोचीन में रो-रो वेसल्स; कोचीन बंदरगाह पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल 'सागरिका', मरीन इंजीनियरिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, विज्ञान सागर, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और कोचीन पोर्ट में साउथ कोल बर्थ के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखेंगे.

Last Updated :Feb 14, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.