ETV Bharat / bharat

14 साल के इस लड़के ने 3 महीने में घटाया 30 किलो वजन, नीरज चोपड़ा जैसा बनना है सपना

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 2:33 PM IST

neeraj chopra coach panipat
पानीपत का नया नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) से प्रभावित होकर उन्हीं के जिले पानीपत का 110 किलो वजनी बच्चा उनकी ही तरह बनने का सपना लेकर मेहनत कर रहा है. 14 साल का ये बच्चा पिछले तीन महीनों में अपना वजन 30 किलो कम कर चुका है.

पानीपत: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) लगातार देश के युवाओं को कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के वेट लॉस करने की कहानी से प्रभावित होकर उन्हीं के जिले पानीपत का 110 किलो वजनी बच्चा नीरज की ही तरह बनने का सपना लेकर मेहनत(haryana boy inspired by neeraj chopra) कर रहा है. तीन महीने पहले पानीपत के शिवाजी स्टेडियम के ग्राउंड में उतरा ये 14 साल का बच्चा अब तक अपना वजन 30 किलो घटा चुका है.

neeraj chopra coach panipat
पानीपत का नया नीरज चोपड़ा

पानीपत के रहने वाले इस बच्चा का नाम कशिश है जिसका सपना आगे चलकर देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जिताना है. खास बात ये है की स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के कोच जितेंद्र जागलान ही इस बच्चे को ट्रेनिंग दे रहे हैं. 3 महीने पहले कशिश का वजन 110 किलो हुआ करता था लेकिन काफी मेहनत के बाद उसने 30 किलो वजन घटाया है. नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब कशिश ने उनके शुरुआती दिनों की कहानी में ग्राउंड पर वेट लॉस करने की बात सुनी, तो वह नीरज चोपड़ा से प्रभावित होकर उन्हीं की तरह बनने की राह पर चल पड़ा.

पानीपत का नया नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा से प्रेरणा लेकर ये बच्चा नीरज चोपड़ा के कोच जितेंद्र जागलान से मिला. 3 महीने बिना किसी छुट्टी के लगातार कशिश ने मेहनत कर अपने वजन को 3 महीने में 30 किलो तक कम कर लिया है. अभी बच्चे का लक्ष्य 10 किलो वजन कम करके नीरज चोपड़ा की तरह एक जेवलिन थ्रोअर बनने का है. इस बच्चे को ट्रेन कर रहे नीरज चोपड़ा के कोच जोगिंदर जागलान भी बच्चे की मेहनत से काफी प्रभावित हुए हैं. उनको कशिश के अंदर भी नीरज चोपड़ा की तरह ही एक जुनूनी बच्चा दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें- पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित होने के बाद Etv Bharat पर क्या बोलीं अवनी लेखरा

नीरज चोपड़ा और कशिश के कोच जोगिंदर जागलान बताते हैं की जब यह बच्चा शुरुआती दौर में उनसे मिला तो उसका कहना था कि वह अपना वजन कम करने के लिए आया है. बातचीत के दौरान उसने बताया की वह नीरज की तरह ही ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट बनना चाहता है और उन्हीं से वह प्रभावित होकर उनके कोच को ढूंढते हुए आया है. नीरज के कोच कहते हैं कि कशिश के अंदर भी उन्हें नीरज चोपड़ा की तरह ही एक जुनूनी बच्चा दिखाई देता है और वह अपने सभी स्टूडेंट्स को नीरज चोपड़ा बनते हुए देखना चाहते हैं.

haryana boy inspired by neeraj chopra
पानीपत का नया नीरज चोपड़ा

बच्चे की मेहनत से कोच खुश हैं और साथ ही उन्हें भी इस बच्चे में भविष्य का नीरज चोपड़ा भी नजर आने लगा है. बहरहाल पिछले तीन महीनों में इस बच्चे ने जिस मेहनत और लगन से प्रैक्टिस की है उससे लगता है कि इस बच्चे का आने वाला भविष्य अच्छा होगा. जिस स्टेडियम और कोच ने देश को नीरज चोपड़ा जैसा हीरा दिया वही कोच और वही स्टेडियम एक बार फिर से देश के लिए इतिहास रचने की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.