ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: रिहा होते ही पहलवानों से मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल, केजरीवाल बोले- खिलाड़ियों के साथ इतना गलत बर्ताव

author img

By

Published : May 4, 2023, 11:12 AM IST

Updated : May 4, 2023, 12:09 PM IST

जंतर-मतर पर बीती रात हुई झड़प के बाद स्वाति मालीवाल पहलवानों से मिलने पहुंची, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाना ले जाया गया. सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन वह रिहा होते ही पुनः जंतर-मंतर पर पहुंची. वहां उन्हें पहले रोका गया, फिर पहलवानों से मिलने दिया गया. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूरी घटना की निंदा की है.

delhi news
पहलवानों से मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल

पहलवानों से मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर बीती रात पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. यहां धरने पर बैठे पहलवानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के जवान ने उनके साथ बदसलूकी की. इसके बाद आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के नेता मौके पर पहुंचे. इधर पहलवानों के साथ हुए हंगामा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है.

उन्होंने ट्वीट किया- देश के चैम्पियन खिलाड़ियों के साथ इतना गलत बर्ताव क्यो..? ये बेहद दुखद और शर्मनाक है. घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग खराब हो चुका है. ये लोग सिर्फ गुंडागर्दी से सारा सिस्टम हांकना चाहते हैं. इन्होंने पूरे सिस्टम का मजाक बनाकर रख दिया है. देश के सभी लोगों से मेरी अपील- अब बस… अब और नहीं…भाजपा की गुंडागर्दी बर्दाश्त मत करो, भाजपा को उखाड़ने के साथ अब इन्हें भगाने का वक्त भी आ गया है.यहां बताते चले की सोशल मीडिया पर कई वीडियो प्रसारित हो रही हैं.

बजरंग पुनिया बोले लौटा देंगे मेडल: अगर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे. इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे और हमने जो मेडल जीते हैं उसे हम भारत सरकार को वापस कर देंगे. धक्का-मुक्की और गाली गलौज के से समय पुलिस को नहीं दिखता की ये पद्म श्री हैं, उन्होंने इस सम्मान की लाज नहीं रखी.

  • देश के चैम्पियन खिलाड़ियों के साथ इतना ग़लत बर्ताव..? ये बेहद दुखद और शर्मनाक है।

    घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग़ ख़राब हो चुका है। ये लोग सिर्फ़ गुंडागर्दी से सारा सिस्टम हाँकना चाहते हैं। पूरे सिस्टम का मज़ाक़ बनाकर रख दिया है इन्होंने।

    देश के सभी लोगों से मेरी अपील- अब बस…… https://t.co/4R5mj12kOk

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को सिविल लाइन थाने से रिहा कर दिया गया है. इसके बाद फिर वह पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पर पहुंची. स्वाति का आरोप है कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतारू हो गई है. लड़कियों से मिलना मेरा सिर्फ हक ही नहीं मेरी ड्यूटी है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली पुलिस मेरी ड्यूटी करने में मुझे सहयोग क्यों नहीं कर रही है? दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी पर क्यों उतर आई है? दिल्ली पुलिस बृज भूषण को बचाने के लिए और क्या-क्या करेगी? दिल्ली पुलिस ने SC के कहने पर FIR दर्ज की है. अभी तक नाबालिग लड़की का बयान तक नहीं लिया गया है. बृजभूषण को गिरफ्तार करने की जगह दिल्ली पुलिस लड़कियों को परेशान कर रही है. बाद में स्वाति को प्रदर्शनकारी पहलवानों के पास जाने दिया. वो भी धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बैठ गईं.

आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठकः जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बीती रात में दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों की आज दोपहर 12 बजे पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुलाई है. इसमें सभी पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान चर्चा की जाएगी कि कैसे पहलवानों को मदद की जाए.

ये भी पढे़ंः पहलवानों के साथ मारपीट, रोते हुए विनेश फोगाट बोलीं- क्या इसी दिन के लिए मेडल जीतकर लाए थे ?

जब तक न्याय नहीं उठेंगे नहीं
जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का आज 12वां दिन है. पहलवानों का धरना जारी रहेगा. पहलवानों ने कहा है कि भले ही उन्हें पुलिस द्वारा टॉर्चर किया जाए. वह जंतर मंतर छोड़ कर नहीं जाएंगे. पहलवानों ने कहा कि यही पुलिस ने हमारी शिकायत पर एफआईआर नहीं की. जब सुप्रीम कोर्ट गए तब यह एफआईआर दर्ज हुई. लेकिन अभी तक हमे एफआईआर कॉपी नहीं मिली. हमें देश का समर्थन मिला है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, सोमनाथ भारती सहित कई हिरासत में

Last Updated :May 4, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.