ETV Bharat / bharat

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दोनों आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, जयपुर में 17 गोलियां मारकर ली थी जान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Dec 10, 2023, 9:38 AM IST

shooters Nitin Fauji and Rohit Rathod
shooters shooters Nitin Fauji and Rohit Rathod

Gogamedi Murder Case : राजस्थान और दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर्स नितिन और रोहित समेत तीन को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात को ही पुलिस तीनों को दिल्ली लेकर चली गई.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल दोनों शूटर्स समेत तीन को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ सेक्टर 22 A के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम रोहित राठौड़ और नितिन फौजी है, जबकि तीसरे का नाम उधम है. उधम वो शख्स है जो फरारी के दौरान इनके साथ था. आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों को लेकर दिल्ली पहुंची है. पुलिस की टीम सभी को जयपुर लेकर जाएगी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूरी वारदात में कुल 17 बार फायरिंग की गई थी.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को राउंडअप करने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था. राजस्थान एसआईटी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने चंडीगढ़ में जॉइंट ऑपरेशन चलाकर दोनों शातिर शूटरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. रोहित और नितिन एक शराब ठेके के ऊपर बने कमरे में छिपे थे. आरोपियों को जयपुर लाकर पूछताछ की जाएगी.

पढ़ें : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का सामने आया डीडवाना कनेक्शन, कार चालक ने सुनाई फरारी की कहानी

पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य जगहों पर तलाश कर रही थी. संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी. राजस्थान पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से तालमेल बिठाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं, NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीमें भी आरोपियों की तलाश कर रही थीं. दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.

Gogamedi Murder Case
तीसरा आरोपी और कातिल का सहयोगी

इससे पहले शनिवार को पुलिस ने दोनों शूटर्स का सहयोग करने वाले महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी आरोपी रामवीर जाट को गिरफ्तार किया था. आरोपी रामवीर शूटर नितिन फौजी का खास दोस्त है. रामवीर ने जयपुर में दोनों शूटर्स को सहयोग किया था. हत्या के बाद दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल से बस में बिठाकर भगाया था.

पढ़ें : रोहित गोदारा के नाम से चला रहा था सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने श्याम नगर इलाके में अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या की थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी रामवीर की ओर से शूटर नितिन फौजी को जयपुर में पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई थी. आरोपी रामवीर शूटर नितिन फौजी का घनिष्ठ दोस्त है. रामवीर सिंह जाट और नितिन फौजी के गांव आसपास हैं. रामवीर ने नितिन फौजी की जयपुर में होटल और अपने परिचित के फ्लैट पर रुकवाने की व्यवस्था की थी. वारदात के बाद अजमेर रोड से नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को मोटरसाइकिल पर लेकर बगरू टोल प्लाजा से आगे नागौर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस में बिठाकर फरार करवाया था.

पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड: पुलिस को मिली सफलता, हत्यारों के सहयोगी को किया गिरफ्तार, शूटरों को भागने में की थी मदद

यह है पूरा मामला : राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसंबर मंगलवार दोपहर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोली मारी गई. जिसके बाद परिजन गोगामेड़ी को मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. दूसरे युवक नवीन सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का प्राइवेट सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह गंभीर घायल हो गया था. वारदात के बाद बदमाश एक स्कूटी पर फायरिंग कर स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे.

Last Updated :Dec 10, 2023, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.