ETV Bharat / bharat

हरियाणा में पुलिस कर्मचारी ने की खुदकुशी, पुलिसकर्मी पर महिला ने लगाए थे दुष्कर्म के आरोप, सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 10:23 AM IST

Policeman commits suicide in Rewari Haryana
हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस कर्मचारी ने की खुदकुशी

Suicide Case in Rewari हरियाणा के रेवाड़ी में एक पुलिस कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली है. पुलिसकर्मी ने सुसाइड नोट में महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिसकर्मी पर महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. मृत पुलिसकर्मी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

रेवाड़ी(हरियाणा): रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बे के बास रोड पर आदर्श नगर में हरियाणा पुलिस के कर्मचारी ने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली. उसके जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. मृतक पुलिस कर्मचारी धारूहेड़ा में डायल 112 पर तैनात था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा में पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बास रोड निवासी कृष्ण कुमार हरियाणा पुलिस में तैनात था. उसकी पोस्टिंग रेवाड़ी में डायल 112 पर थी. वह पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था. एक महिला ने पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने 2 महीने तक कोई भी कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद महिला ने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट के आदेश पर महिला के बयान दर्ज होने पर पुलिस ने मामले दर्ज किया.

सुसाइड नोट में महिला पर आरोप: बताया जा रहा है कि दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस कर्मचारी परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया. मृत पुलिस कर्मचारी की 6 महीने बाद रिटायरमेंट होने वाली थी. सुसाइड नोट में पुलिस कर्मचारियों ने महिला पर झूठे केस में फंसाने और 20 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस कर्मचारी पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही थी.

बास रोड पर एक पुलिस कर्मचारी ने अपने मकान में आत्महत्या कर ली है. परिजनों आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में लिखा है महिला उसे जानबूझकर परेशान करती है. वह उसे गलत केस में फंसाने की धमकी देती है, जिससे वह समाज में परेशान हो चुका है. सुसाइड नोट के आधार पर उसके भाई की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी गई है. - संजय कुमार, धारूहेड़ा थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: सूदखोरों से हो जाइए सावधान, फरीदाबाद में सूदखोरों के जाल में फंसे शख्स ने की खुदकुशी, टॉर्चर करने का आरोप

ये भी पढ़ें: Jhajjar News : झज्जर में MBBS की पढ़ाई कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, शिमला की रहने वाली छात्रा का पंखे पर लटका मिला शव

Last Updated :Nov 21, 2023, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.