ETV Bharat / bharat

यूपी : विधानसभा गेट के सामने दारोगा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 7:22 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के गेट नंबर सात के पास एक दारोगा ने खुद को गोली मार ली. विधानसभा गेट नंबर 7 पर खुद को गोली मारने वाले दारोगा का नाम निर्मल कुमार है. इस घटना में मिले सुसाइड नोट ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है.

sub
sub

लखनऊ : विधानसभा के गेट नंबर सात के पास एक दारोगा ने खुद को गोली मार ली. विधानसभा गेट नंबर 7 पर खुद को गोली मारने वाले दारोगा का नाम निर्मल कुमार है. उनके पास से एक लाइन का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें दारोगा निर्मल कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री जी! मैं बीमार हूं, मैं जा रहा हूं. मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा.

दारोगा निर्मल कुमार के इस मार्मिक सुसाइड नोट ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है. साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक 55 साल के निर्मल कुमार चौबे अवसाद ग्रस्त थे. वह लंबे समय से मानसिक तौर पर बीमार थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि अपराह्न 3 बजे विधानसभा गेट नंबर 7 की पार्किंग में गोली चलने की आवाज आई. फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी पार्किंग में पहुंचे, तो दारोगा निर्मल कुमार चौबे खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले. तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

यह भी पढ़ें-रसोई गैस पर टैक्स ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगी आग

मृतक दारोगा निर्मल कुमार चौबे के साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह स्वभाव से बहुत अच्छे और कर्तव्यनिष्ठ थे. उनके हाव-भाव से कभी ऐसा नहीं लगा कि वह इतने परेशान हैं और ना ही कभी उनके चेहरे पर कोई शिकन नजर आई.

Last Updated :Mar 4, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.